सामूहिक बलात्कार के वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए आधा दर्जन सन्दिग्ध लोगो को लिया हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामला मीडिया में उजागर होते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को देर रात में अमनौर पुलिस छापेमारी शुरू कर दिया. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में मकेर,भेल्दी , अमनौर पुलिस व एसटीएफ के द्वारा गोसी अमनौर गांव में छापेमारी कर आधे दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लिया. हिरासत में लिये गये संदिग्ध लोगों से वायरल वीडियो को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के बाद गांव के लोगों में हरकंप मचा हुआ है. उक्त संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस ने पकड़े गये सात लोगों मे चार को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया है. बाकी तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।सामूहिक दुष्कर्म के वायरल बीडीओ में गिरफ्तार संदिग्ध के बिषय में पुलिस से पूछने पर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार किया।
यह भी पढ़े
आपसी कहासुनी में बात इतनी बिगड़ी कि पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला
चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ
डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय
सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.
कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा.