बसंतपुर की खबरें : मारपीट कर पैसा छीनने की प्राथमिकी दर्ज , 4 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के उसरी निवासी सत्यदेव सहनी व उनकी पत्नी सरिता देवी के साथ गांव के ही अजित सिंह , अशीस कुमार सिंह समेत 4 लोगों ने 9 जून की रात गाली-गलौज व मारपीट की । मामले में पीड़ित महिला सरिता देवी के बयान पर बुधवार को कांड संख्या 275/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि 9 जून की रात घर पर थी । उसी समय गांव के अजित सिंह , अशिस कुमार सिंह समेत 4 लोग हाँथ में गरासी , फेरसा , तलवार लिए आये व गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे । तब मेरे चिल्लाने पर मेरे पति बचाने आये तो उपरोक्त लोगों ने उनसे मारपीट की व पॉकेट से 13 सौ रुपये निकाल लिया । उसके बाद पीएचसी में इलाज के बाद कई बार पंचायती हुई , इसलिए आवेदन देने में देर हुआ । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर नगदी समेत हजारों का सामान चुराया
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के शामपुर के दीपक कुमार के घर मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी समेत हजारों रूपए के सामान की चोरी कर ली । मामले में गृहस्वामी दीपक कुमार के बयान पर बुधवार को कांड संख्या 276/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि मंगलवार की देर रात खाना खाकर घर मे सोया था । बुधवार की सुबह मेरी पत्नी का नींद खुली तो उसने देखा कि खिड़की का रॉड टेढ़ा कर अज्ञात चोर घर मे घुसकर वीवो का एक स्किनटच मोबाइल , एलईडी टीवी , बैग में रखा दो अंगूठी के अलावे मेरे पर्स से 4 हजार व पत्नी के पर्स से 2 हजार रुपये की चोरी कर ली है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
धमई नदी में नहाने के दौरान डूबे किशोर का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के सरेयां गांव में अपने बुआ के घर आया किशोर नहाने के दौरान धमई नदी में मंगलवार दोपहर डूबे किशोर का शव बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों के प्रयास से ढूंढ लिया गया । मृत किशोर जामो थानाक्षेत्र के सरेयां नरेंद्र के मो. हाकिम का पुत्र शाहिद उर्फ राजू 16 वर्ष बताया जाता है । मृतक के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गये । विदित हो कि मंगलवार की सुबह शाहिद उर्फ राजू अपने बुआ के घर बसंतपुर थानाक्षेत्र के सरेयां गांव आया । जहां मंगलवार की दोपहर वह सरेयां गांव के दो लड़कों के साथ गांव के होकर गुजरने वाली धमई नदी में नहाने गया । नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से वह नदी में ही डूब गया । उसके साथ नहा रहे सरेयां के दो लड़के नदी से निकल कर शोर मचाये । तब ग्रामीणों की भीड़ धमई नदी के पास जुट गई व उसको ढूंढने के लिए गांव के तैराक युवक नदी में उतर गए । इधर सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना की पुलिस व भगवानपुर के सीओ मौके पर पहुंच गए । काफी प्रयास के बाद डुबने वाला किशोर के नही मिलने पर सीओ ने वरीय पदाधिकारियों से एसडीआरएफ की टीम को भेजने का आग्रह किया । इधर मंगलवार की रात भर लोगों ने उसे ढूंढने के प्रयास जारी रखा । बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे किशोर का शव को ग्रामीणों ने धमई नदी से खोज निकाला । उसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए ।
मृतक चार भाइयों में था छोटा
मृतक शाहिद चार भाइयों में सबसे छोटा था एवं उसकी दो बहनें भी है । माता नजमा खातून बेटे की मौत हो जाने से रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक के बड़े भाइयों व बहनों का भी सबसे छोटे भाई के चले जाने से रो-रो कर बुरा हाल है । आस-पड़ोस के लोगों द्वारा सभी को सांत्वना दिया जा रहा है ।
यह भी पढ़े
आपसी कहासुनी में बात इतनी बिगड़ी कि पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला
चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ
डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय
सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.
कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा.
दया शकर 7, 7