चोरों ने बड़हरिया में दो घरों से सात लाख रुपये की संपत्ति की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलखुर्द गांव में मंगलवार की रात में दो घरों से सात लाख रुपये की चोरी कर चोरों ने थाने के पश्चिमी इलाके में कोहराम मचा दी है। विदित हो कि इस इलाके में एक सप्ताह के अंदर चोरी की पांचवी घटना है,जो पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करने के लिए पर्याप्त है. बताया जाता है कि चोरों ने पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलखुर्द (ज्ञानीमोड़) के कैलाश भगत के घर से पीछे के दरवाजे से ऊपर छत पर चढ़कर तीन लाखरुपये के गहने ,50 हजार रुपये नगद, एलसीडी सहित अन्य सामानों की चोरी की। उसके बाद चोरों ने उसी गांव के मेवालाल भगत के घर को निशाना बनाया। चोरों ने मेवालाल भगत के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया। फिर दो लाख रुपये नगद, डेढ़ लाख के गहना, मोबाइल,एलईडी टीवी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। ग्रामीणों के अनुसार मेवालाल भगत अपनी बेटी की शादी के लिए घर में नगद और गहने रखे थे। चोरों ने उनके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। इस प्रकार चोरों द्वारा ज्ञानीमोड़ के दोनों घरों से कुल मिलाकर सात लाख रुपये की ज्यादा की संपत्ति की चोरी की गई है। चोरी उस समय हुई, जब घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। जैसे ही सुबह घर वालों की
नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और एक घर पीछे की खिड़की खुली हुई है। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चोरी के शिकार घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है। चोरों का पता लगा लिया जायेेेगा। वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं बढ़ने से आम जनों का जीना मुहाल हो गया है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। हाल ही में चोरोन ने रोहड़ा खुर्द और रोहड़ा कला के तीन घरों में चोरी कर क्षेत्रवासियों को दहशत के माहौल में जीने के अभिशप्त कर दिया है। चोरों ने रोहड़ा खुर्द के जितेंद्र सिंह और रोहड़ा कला के सिपाहीलाल साह के घरोंसे आठ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर थी। जिससे लोग पहले से ही भयभीत थे,अब यह दूसरी चोरी की घटना से लोगों का पुलिस पर से विश्वास हटता जा रहा है। चोरी की घटना कि सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, पंकज कुमार सिंह नागेंद्र शर्मा, मोतीलाल प्रसाद, मनोज प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजेश कुमार, प्रभात कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना को लेकर एकत्रित थे। और चोरी की घटना को क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग मतरह-तरह कघ बातें लोगों ने करते नजर आये । थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर का कहना है कि पुलिस ने चुनौती के रुप में लिया है। उन्होंने बताया कि थाने में अभी तक कोई भी आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े
आपसी कहासुनी में बात इतनी बिगड़ी कि पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला
चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ
डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय
सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.
कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा.