गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है देखने

 

गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है

देखने

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, देखने पहुंच रहे हजारों लोग

बांग्लादेश में एक रानी नाम की एक बौनी गाय आजकल खूब चर्चा में है। देश में लोग इस गाय को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लोगों को यहां तक कि कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन तक की परवाह नहीं रह गई है। यह गया सिर्फ 51 सेंटीमीटर यानी करीब 20 इंच ही ऊंची है। गाय के मालिक का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है। बता दें कि अभी तक दुनिया की सबसे छोटी गाय भारत के केरल में मिली थी।

23 महीने की यह बौनी गाय अब मीडिया स्टार बन गई है। बड़ी संख्या में अखबारों और टीवी चैनलों से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। यह गाय राजधानी ढाका से थोड़ी दूरी पर है और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी रानी की तस्वीरें भर गई हैं।

people take pictures of a dwarf cow named rani  whose owners applied to the guinness book of records

बांग्लादेश में फिलहाल लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन लोग चारीग्राम के फार्म तक पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर की दूरी भी रिक्शा से तय कर रहे हैं। पास के कस्बे से रानी को देखने पहुंचीं रीना बेगम कहती हैं, ‘मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा।’

 

यह भी पढ़े 

 पानी पिने के बाद नशे में झूमने लगीं भैंसें , मालिक की सामने आ गई करतूत 

ईलाज के नाम पर तांत्रिको ने नाबालिग से किया गैंग रेप 

पटना के होटल में नाबालिग से गैंगरेप 

इलाज नहीं करने पर चिन्हित अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!