एसडीओ के आदेश के बावजूद विवादित जमीन पर नहीं रूक रहा है निर्माण कार्य‚ पीडि़त ने लगाया गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव में महाराजगंज के एसडीओ के आदेश के बावजूद विवादित जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए इस गांव के साबिर अली की पत्नी रहीमा बीबी ने गुरुवार को महाराजगंज के एसडीओ, एसपी व अन्य वरीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजकर गुहार लगाई है। अपने आवेदन में पीड़िता ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने विवादित जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए धारा 144 के तहत दाखिल किए गए वाद को द.प्र. स.145 में परिवर्तित कर दिया। पिछले साल नवम्बर महीने में इस आशय का आदेश पारित करते हुए उन्होंने भगवानपुर थानाध्यक्ष को इसका प्रापक नियुक्त किया था।
उन्होंने अपने पट्टीदार अजमत अंसारी, कादिर अंसारी, असरफ अंसारी, मोहम्मद निजामुद्दीन, सहमत अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी के खिलाफ धारा 144 द.प्र.स. के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी सुनवाई के बाद यह आदेश पारित हुआ है। लेकिन विपक्षी द्वारा इस आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े
लड़के के पेट से डॉक्टर ने निकाला एक किलो का पत्थर, ऐसे बची जान
किरेन रिजिजू ने विधि और न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला
सड़क नहीं बनने और नाला की पानी सड़क पर बहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा
गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है देखने