Raghunathpur:गुरुवार को 103 लोगो की कोरोना जांच में नही मिला एक भी संक्रमित मरीज
भारी बारिश में तीन चयनित सेंटरो पर कुल 541 लोगो को लगाया गया कोरोना का टीका
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुए 103 लोगो की एंटीजन विधि से कोविड जांच में एक भी कोविड संक्रमित मरीज नही मिला हैं।जिससे क्षेत्र में खुशी देखी जा रही हैं।
गुरुवार को सुबह से शुरू हुए भारी बारिश के बीच मे प्रखण्ड के तीन वैक्सिनेशन सेंटरो राजपुर हाईस्कूल,आदमपुर उपस्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र अमवारी में कुल 541 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया.उक्त जानकारी स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार ने दी।
अफवाहों से बचे.अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
वीरभद्र सिंह के जाने से हिमाचल राजनीति के बहुत बड़े युग का अंत.
वीरभद्र सिंह ने 60 वर्ष के राजनीतिक सफर में 14 बार लड़ा चुनाव.
देवर ने भाभी संग क्या किया ऐसा कि शिकायत लेकर सीधे पहुंच गई थाने, जानें पूरा मामला
दो पत्नियों के साथ रहता था पति, एक दिन पहली पत्नी को आया गुस्सा तो जमकर की पिटाई‚ जाने पूरा मामला