कब बदलेंगी ढाका विधानसभा के सड़कों की बदहाल स्थिति: अभिजीत सिंह (जाप नेता)
श्रीनारद मीडिया ; प्रतीक सिंह ,मोतीहारी
ढाका विधानसभा अंतर्गत घोड़ासहन प्रखंड के मठ टोला पिटवा के सड़क की बदहाल स्तिथि के कारण दूल्हे को ट्रैक्टर से शादी करने आना जाना पड़ता है ,जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उक्त सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे जन अधिकार पार्टी (लो0) के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव व प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने सड़क की स्थिति देखकर सरकार पर जमकर निशाना साधा, जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि ढाका विधानसभा के सभी सड़को की स्थिति जर्जर है ,सड़क की स्थिती ऐसी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है ,सभी सड़को का हाल नारकीय है , जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि पीठवा मठ का ये सड़क सरकार के पन्द्रह सालों के विकास की पोल खोल के रख दी है ,जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि अभी तक एक गांव से दूसरे गाँव तक जाने के लिए अभी तक सड़क का पक्कीकरण नही होना ,यह दर्शाता है कि यहाँ के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क को निर्माण कराने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई,अगर दिलचस्पी दिखाई होती तो ऐसी स्थिती उत्पन्न नही होती ,जाप नेता अभीजित सिंह ने कहा कि घोड़ासहन भेलवा पथ का हाल भी जर्जर है ,लोग प्रतिदिन जर्जर सड़को पर गिरकर पैर -हाथ तोड़कर घायल हो चुके है ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि आखिर कब बदलेंगी ढाका विधानसभा के बदहाल सड़को की स्थिति ,क्या सड़को का निर्माण तथा मेंटेनेंस केवल कागजों में ही हो जायेगी, पीठवा मठ नहर से होकर मुख्य सड़क तक आने के लिए नहर पर एक छोटी सी पुलिया है जिसका निर्माण अर्धनिर्मित है लेकिन उसका उद्घाटन छः साल पहले हो चुका है तब से अभी तक उसी हाल में है ,जाप नेता श्री सिंह ने कहा कि अर्द्धनिर्मित पुलिया से होकर आने जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बांस का लचका बनाकर आने जाने को मजबूर है ,जो कभी भी बड़ी दुर्घटना के रूप में बदल सकती है ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि ढाका विधानसभा के बदहाल सड़को का अविलम्ब निर्माण हो अन्यथा अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे, उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अनिल तिवारी, नरेन्द्र सिंह, अनिल शर्मा, विवेक द्विवेदी, अली ख़ान, राकेश प्रजापति, रिषु सिंह ,विकास सिंह, सौरभ सिंह आदि थे.