Breaking

अफवाहों पर भारी उत्साह, तेज बारिश भी न रोक सकी वैक्सीन लगवाने निकले लोगों की राह

अफवाहों पर भारी उत्साह, तेज बारिश भी न रोक सकी वैक्सीन लगवाने निकले लोगों की राह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।मशरक प्रखंड के कई गांवों में डर का आलम यह है कि किसी एक ने भी वैक्सीन लेना तो दूर, कोरोना की दूसरी लहर के पिक के दौरान भी टेस्ट तक करवाने में हिचक रहें थें।इस बीच सारण जिले मशरक से शासन-प्रशासन की बांछें खिला देने वाली तस्वीर सामने आई है। कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आएं लोगों के जज्बे को तेज बारिश भी नहीं रोक सकी। लगातार हो रही बारिश में भीगकर वैक्सीन लिया।जानकारी के मुताबिक सारण जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मशरक प्रखंड कार्यालय से आधा किलोमीटर दूर कन्या मध्य विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन की कैम्प लगाया गया। जहां सुबह से वैक्सीनेशन शुरू हुआ जहां वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उसी में भारी बारिश शुरू हो गई पर वैक्सीन के लगे लोग छाता लेकर लाइन में खड़े हो गए।वही लगातार तेज हो रही बारिश में जिसको जो मिला उसी का सहारा लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की लाइन में लग गया।ऐसे समय में जब वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, लोगों द्वारा उमड़ी भीड़ कोरोना वैक्सीनेशन बूथ पहुंचकर वैक्सीन ली। इसको वैक्सीनेशन के रोल मॉडल की तरह देखा जा रहा है। मौके पर बीएमसी कुमुद रंजन ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय में 380 लोगों को वैक्सीन दी गई।

यह भी पढ़े

स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

शहरी क्षेत्र के 22 वार्डों में दौड़ी टीका एक्सप्रेस, 18 वर्ष ऊपर के लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण

प्रखंड के सभी बाजारों पर होगा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण-जनक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!