विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
सिरौलीगौसपुर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई पर अभाविप का स्थापना दिवस सिरौगौसपुर स्थित डाक बंगले पर आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुवात युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी व विद्या की देवी माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रवासी कार्यकर्ता व मुख्य अतिथि रूप में असिस्टेंट प्रो0 ओम कुमार वर्मा जिला प्रमुख बाराबंकी अतुल वर्मा जिला सह संयोजक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विभाग सह सयोजक लखनऊ अभिषेक पाण्डेय अधिवक्ता रहे ।प्रोo वर्मा ने विद्यार्थी परिषद के कार्य एवं कार्य पद्धति के बारे में बताया। वही मुख्य वक्ता अभिषेक पाण्डे ने परिषद के उद्देश्य राष्ट्र के पुनर्निर्माण मे बताया। कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र मौर्य की देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुवा कार्यक्रम में प्रोफेसर ओम जी ने जरूरत मंद बच्चों को किताब ,कापी ,पेन आदि पढाई से संबंधित पठन सामग्री वितरित करी साथ ही पौधों रोपण कर यह संकल्प लिया की पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए क्योंकि की पर्यावरण से ही हम है इस मे कार्यक्रम जिला एस एफ एस प्रमुख महेश मौर्य ,रितिक कनोजिया , नाज़नीन बानो विपिन वर्मा , महेश पटेल , अमन पाण्डेय, अंनीता गौतम , प्रेम यादव आन्नद वर्मा मित्र सेन , अमित, अभय गुप्ता , सुनील कुमार आदि
यह भी पढ़े
सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर किया हत्या
क्या मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं बल्कि उसमें सुधार किया है?
मशरक पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
टाइम मैगजीन ने ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में किया शामिल.