चुनाव आयोग की तरफ पंचायत चुनाव के छह पदों के लिए सिंबल जारी कर दिया गया है

*चुनाव आयोग की तरफ पंचायत चुनाव के छह पदों के लिए सिंबल जारी कर दिया गया है :*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिह्न तय*

श्री नारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

 

ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल,बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिह्न के रुप में निर्धारित किया गया है।

*जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिह्न निर्धारित*

पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए 20 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप तथा जलता हुआ दीया इनमें शामिल हैं।

*पंच पद के लिए ट्रैक्टर, कुर्सी, डमरू सहित 10 चिह्न*

पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए है। पंच पद के प्रत्याशी गुड़िया, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबुतर व बल्ला चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

*सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए 21 चिह्न*

वहीं, सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिह्न तय किए गए है। इनमें स्टोव, मोटरसाईिकल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लडडू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खूरपी शामिल हैं।

*पंसस के लिए नारियल व चारपाई*

पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिह्न तय किया गया है।

यह भी पढ़े

आज है शनिश्चरी अमावस्या? शनि देव की आराधना करने से समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!