भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर का 50 वां पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई गई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
भोजपुरी शेक्सपियर के नाम से प्रसिद्ध लोक गायक भिखारी ठाकुर का 50 वां पुण्य तिथि
शनिवार को भगवानपुर नया बाजार स्थिति चौथा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के बैनर तले समारोह
पूर्वक मनाई गई । आयोजन की अध्यक्षता भोजपुरी के कवि बीरेंद्र कुमार मिश्र अभय ने की ।
मुख्य अतिथि डॉ हरेंद्र सिंह थे । इस अवसर पर भिखारी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ हरेंद्र सिंह ने भिखारी ठाकुर के कृतित्व तथा
व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में भोजपुरी के इस लाल पर चालीस से अधिक लोगो ने शोध कर रखा ही । उन्होंने कहा कि भिखारी ठाकुर के बदौलत हमारी माई भाषा भोजपुरी की शान है । भिखारी ठाकुर के नाम आते
ही जेहन में भोजपुरी मिट्टी की सुगंध मिलना शुरू हो जाता है । उन्होंने कहा कि स्व ठाकुर जी के प्रति सही श्रद्धांजलि तभी होगी की उनके सपनों को साकार करने के लिए हम उनके बताए रास्ते
पर चलें । अजित सिंह ने कहा कि वर्तमान में भोजपुरी भाषा के गायक , कलाकार जिस भाषा में
अपनी कला का प्रस्तुति करते है । उससे भिखारी ठाकुर के आत्मा को कष्ट पहुंच रहा होगा ।
डॉ उमाशंकर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि भिखारी ठाकुर जी की गीत , कविता , रचना
में बिदेशिया नाटक सम्पूर्ण भू मंडल पर अमर है । इस अवर पर पूर्व उप प्रमुख उपेन्द्र सिंह ,
प्रदीप शर्मा , कवि गुरु चरण प्रसाद गुरु , सुनील ठाकुर , अनिल गुप्ता आदि ने संबोधित किया ।
यह भी पढ़े
रोमांच को चरम पर ले जाएगा उतराखंड की गर्तांगली सड़क.
आज मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस
शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने पुलिस से किया शिकायत‚ गया जेल
गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति फिर गंभीर
परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन अपनाना समय की मांग