अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए नीतीश कुमार समर्पित : मोहम्मद जमाल
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
छपरा ।बिहार में अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित है । उक्त बातें शहर के नगरपालिका चौक स्थित सभागार में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जमाल ने कही। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के 15 वर्षों के कुशासन में सिर्फ और सिर्फ अल्पसंख्यको को मूर्ख बनाकर वोट लेकर शोषण किया गया। वही सुशासन की सरकार ने आज पूरे राज्य में महिलाओ, युवाओ के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं संचालित कर स्वालंबी बनाने का कार्य किया है। योजनाओं में मुख्य रूप से युवाओ मुफ्त शिक्षा के साथ उच्च परीक्षा बीपीएससी के तैयारी के लिए फ्री कोचिंग सेंटर तथा दरभंगा में 2 दो सीटों का मुफ्त नामचीन प्रधायापको से कोचीन,बच्चे बच्चियों को शिक्षा ऋण, हुनर जैसे कई योजनाएं चलाकर स्वरोजगार से जोड़ा है।वही कब्रिस्तान की घेराबन्दी,मदरसों के छात्र छात्राओं के लिए कई योजनाएं चलाए जा रहे है।नीतीश कुमार ने मुसलमानों के विकास रक्षा सुरक्षा मान सम्मान
के लिए काम किया।उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया। श्री जमाल ने कहा कि नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को आम लोगों के बीच बताने की जरूरत है ताकि सभी लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके। वही विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार को अल्पसंख्यको का हितैषी बताते हुए अल्पसंख्यको के विकास लिए क्रियान्वित योजनाओं की चर्चा किया । मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर , सैयद नजमुल होदा,अरशद परवेज मुन्नी ,अशरफ अली काजिम राजा रिजवी सादिक हुसैन ईम्तेयाज परवेज गुड्डू अब्दुर्रहीम राइन ईश्वर राम नासिर खान वसीम खान जिला मीडिया से संयोजक मोहम्मद फिरोज छठी लाल प्रसाद जिला अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलमगीर मुन्ना ने किया,संचालन अरसद परवेज मुन्नी ने किया।जहा भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
बीजेपी नेताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत
जब जनसंख्या पर लगाम होगा, तभी विश्व में भारत का नाम होगा.
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की MBBS बेटी की हुई सगाई.