इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष बने राकेश सिंह
पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ छपरा (बिहार)
छपरा में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव कर लिया गया जिले के वरीय पत्रकार श्री राकेश सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र श्रीवास्तव और रामेंद्र सिंह राजन चुने गए महासचिव के पद पर फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के छपरा इकाई के संयोजक पंकज श्रीवास्तव चुने गए हैं जबकि रंजीत सिंह संयुक्त सचिव और हिमालय राज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हम सारण के पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर हैं और रहेंगे अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि सारण जिले में कई पत्रकार संगठन पहले से काबिज हैं के बावजूद हम पत्रकारों को उनकी वास्तविक पहचान दिलाने के लिए लगातार कार्य करेंगे ताकि
पत्रकारों को उनका वाजिब हक मिल सके उन्हें ग्रुप बीमा सुरक्षा बीमा प्रेस क्लब जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो यूनियन के उपाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव और रमेन्द्र सिंह राजन ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराना है। यूनियन के महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि विषम परिस्थिति में पत्रकारिता करना एक चुनौती भरा कार्य है अपराधी से लेकर अधिकारी तक पत्रकारों के निष्पक्ष रिपोर्टिंग को लेकर अक्सर हावी होने की कोशिश करता है जिसको लेकर पत्रकारों पर हमले भी होते हैं और अधिकारी उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर उल्टी कार्रवाई भी करते हैं इसको रोकने के लिए हम अपने संगठन के माध्यम से वैसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और उनके विरोध कड़ी कार्रवाई के लिए भी संघर्ष करेंगे।
यह भी पढ़े
यहां के स्कूल में बच्चों को मुफ्त में दिया जाएगा कंडोम, 5वीं क्लास के बच्चों के लिए भी होगा उपलब्ध
बिहार में हाई स्पीड 4जी नेटवर्क वाले लगेंगे स्मार्ट मीटर , रिचार्ज कराएं व तुंरत बिजली पाएं
लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, कुकर बम बरामद
कितना खतरनाक है जीका वायरस, क्या है इसके लक्षण व बचाव के उपाय.