Breaking

कांटी में ड्राइवर की हत्या, सिर, पेट व सीने को चाकू से गोदा, मौके से मिले ग्लास व नमकीन के पैकेट.

कांटी में ड्राइवर की हत्या, सिर, पेट व सीने को चाकू से गोदा, मौके से मिले ग्लास व नमकीन के पैकेट.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के रेपुरा सरकारी स्कूल के समीप लीची गाछी में ऑटो चालक गंगा साह (45) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह उसका शव गाछी में मिला। उसके सिर, पेट व सीने पर चाकू से गोदने के कई जख्म मिले हैं। वह विष्णुदत्तपुर निवासी प्रकाश साह का पुत्र था और शनिवार की रात से गायब था। परिजन पुरानी अदावत में हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, अभी बयान नहीं हो सका है।

आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को देवरिया-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर रखकर दो घंटे जाम कर बवाल किया। रेपुरा, सोनबरसा व विष्णुदत्तपुर गांव के ग्रामीण जुट गए। टायर जलाकर आगजनी की। कांटी पुलिस व राहगीरों से नोकझोंक की। हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। हालांकि, कांटी थानेदार कुंदन कुमार के आश्वासन पर परिजन मान गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल पर मिले ग्लास व नमकीन के पैकेट

छानबीन के दौरान कांटी पुलिस को मौके से माचिस का पैकेट, कई सिगरेट, डिस्पोजल ग्लास और नमकीन के पैकेट मिले हैं। इसके आसपास की घास अस्त-व्यस्त थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि गंगा साह लीची गाछी में अकेला नहीं था। उसके साथ कई लोग थे। हत्या से पहले सबने बैठकर शराब पी। इस बीच उनमें पूर्व के मामले को लेकर विवाद हुआ होगा और गंगा की हत्या कर दी। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कोई पहचान वाला ही उसे रात को घर से बुलाकर लीची गाछी ले गया होगा।

कर्ज में डूबा था चालक, हाल में बेची थी गाड़ी

कांटी थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में दो बातें सामने आई हैं। एक तो ऑटो चालक गंगा साह कर्ज में था। कई लोगों का उसपर दबाव था। इसे लेकर उसने हाल में एक छोटी सवारी गाड़ी भी बेच दी थी। वहीं, दूसरी गाड़ी को फाइनेंसर ने उठा लिया था। हालांकि, कर्ज वाली बात से परिजन सहमत नहीं हैं। वहीं, हत्या की दूसरी वजह किसी से पुरानी अदावत हो सकती है। दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। थानेदार ने बताया कि गांगा शादीशुदा था। तीन बच्चे भी हैं।

रेपुरा लीची गाछी में ऑटो चालक का शव मिला है। फिलहाल परिजनों ने बयान नहीं दिया है। प्रारंभिक छानबीन में पुरानी अदावत का मामला सामने आ रहा है। हालांकि, परिजन के बयान के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।
-सैयद इमरान मसूद, एएसपी वेस्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!