दाहा नहीं में नहाने के क्रम में तेज बहाव में बह गया अधेड़
* परिजनों का हाल बेहाल
श्री नारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बदरजीमी दहा नदी पुल के समीप स्थित घाट पर नहाने के दौरान डूब गया। ग्रामीण सहित गोताखोरों ने लगभग तीन घण्टे तक काफी मेहनत से खोज की। लेकिन लापता अधेड़ की कही अतापता नहीं चल सका। दरअसल वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मृतक़ थाना क्षेत्र के त्रिलोकाहाता गांव के राजदेव राउत के पुत्र श्यामदर्शन प्रसाद (40 वर्ष ) नहाने के क्रम में गहरे पानी में उतरता चला गया और फिर तेज बहाव की चपेट में आ गया। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की सूचना पाकर त्रिलोकाहाता चौकी प्रभारी संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मृतक़ श्यामदर्शन प्रसाद काफी गरीब परिवार का था। इधर मौत की खबर को त्रिलोकाहाता गांव में पहूंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आँखे नम हो जा रही थीं।
मृतक़ के पत्नी गायत्री देवी, पुत्र सोनू कुमार, सन्नी कुमार, पुत्री मुस्कान कुमारी, स्वीटी कुमारी का रो -रोकर बुरा हाल है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि गोपालगज के एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दीगई है। हालांकि की बारिश के पानी के कारण नदी से शव को निकलना मुश्किल है। इधर त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जिससे शव को नदी से निकला जाएगा।
यह भी पढ़े
धरती से टकरा सकता है सूरज से आया तूफान, GPS और मोबाइल सिग्नल पर हो सकता है असर.
प्रेमजाल में फंसाकर डॉक्टर ने नर्सिंग होम में किया रेप, युवती का आरोप.