प्राणप्रतिष्ठा के लिए की गयी जलभरी।

प्राणप्रतिष्ठा के लिए की गयी जलभरी ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया आर मिश्रा,पानापुर,सारण

पानापुर(सारण) प्रखंड के रामपुररुद्र 161 टोले सगुनी गांव स्थित हनुमान मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के लिए सोमवार को जलभरी की गयी।जलभरी के लिए कलशयात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु सोमवार की सुबह में ही पूजा परिसर में एकत्रित हो गए थे।रंग बिरंगे परिधानों में सजे सैकड़ों श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ पूजास्थल से उसरी ,भगवानपुर बाजार होते हुए गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम घाट पहुँचे।इस दौरान भक्तिमय जयकारो से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था।

मथुराधाम घाट पर  आचार्य पंडित अखिलेश शर्मा द्वारा उद्घोषित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने गंडक नदी से जलभरी की।पूजा के मुख्य आयोजनकर्ता शिवनंदन पटेल ने बताया कि मंगलवार को श्री बजरंगबली जी की प्रतिमा को नगर परिक्रमा करायी जायेगी जबकि बुधवार से शुरू श्रीराम नाम संकीर्तन के बाद गुरुवार को प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी।कलशयात्रा में नरेश पटेल ,धनरंजन शर्मा , डॉ .मनोज सिंह ,ठाकुर तिवारी ,तारकेश्वर राय ,बिनोद सिंह ,प्रभुनाथ पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!