Raghunathpur:श्रीराम जानकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को किया गया पुरस्कृत.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुरारपट्टी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को श्रीराम जानकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल हुए अभ्यर्थियों के बीच पुरस्कार वितरण कर उनके हौसले को सराहा गया।पुरस्कार वितरण
समारोह में मुख्य अतिथि व अतिथि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अतिथियों ने अपने विचार को प्रकट करते हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराने जैसे उत्तम सोच के लिए राजेश राज व जयंत उर्फ पप्पू वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा सभी ने की।समारोह में मौजूद सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डुमरी निवासी बिनोद सिंह ने आजोजन समिति को धन्यवाद व विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामना दी।
आयोजन को सम्पूर्ण रूप से सफल कराने में विशेष रूप से अजय पटेल,जयराम पासी,ध्यान चन्द्र श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यों का सराहनीय भूमिका रही हैं।
बता दे कि इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था।
- यह भी पढ़े…..
- पचरूखवा गांव में वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को प्रबुद्ध लोगों ने सुलझाया.
- डायरिया मुक्त होंगे बच्चे, गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 15 से.
- एस एच-73 पर दुमदुमा के पास बुलेट ऑटो की टक्कर में तीन घायल,सदर रेफर.
- Raghunathpur: 11 हजार के जानलेवा नंगे तार को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.