Breaking

भाकपा माले का एक दिवसीय अध्ययन शिविर दरौली में सम्पन्न.

भाकपा माले का एक दिवसीय अध्ययन शिविर दरौली में सम्पन्न.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया अमित कुमार,दरौली,सीवान

*देश में कारपोरेट पूंजीपतियों, सामंतियों और अफसरों का राज़-धीरेन्द्र*

भाकपा माले सीवान जिले में दरौली प्रखंड के कार्यकर्ताओं का अध्ययन शिविर आज दरौली कार्यालय में हुई।अध्ययन शिविर में मुख्य शिक्षक के बतौर बोलते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि देश पर कारपोरेट घरानों,सामंतियों,नौकरशाहों और संविधान विरोधी उन्मादी ताकतों का शासन है।इसे उखाड़ फेंके बिना देश और जनता का विकास सम्भव नही!

मुट्ठी भर पूंजीपतियों के कब्जे में पूरा संसाधन चला गया है जिससे मंहगाई बेलगाम हो गयी है और बेरोजगारी रिकॉर्ड बना रही है।उन्होंने कहा कि कृषि को केंद्र में रखकर विकास का मॉडल बनना चाहिए लेकिन सरकार खेती-किसानी को कॉरपोरेट दलालों के हाथ मे देना चाहती है।आगे उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के पक्ष में खड़ा होना ही सही मायने में देशभक्ति है।

सरकार कारपोरेट भक्ति में लगी हुई है,इसलिये जब देश और जनता की आय में भारी गिरावट आई है,अम्बानी-अडाणी की पूंजी तेज़ रफ़्तार से बढ़े हैं! दरौली विधायक सत्यदेव रामने कहा कि तीन दिनों तक चले हिंसक तांडव के बाद आखिर उत्तर प्रदेश में भाजपा ने ब्लाक प्रमुख के अधिकतम पदों पर कब्जा जमा लिया।

कमरतोड़ महंगाई, कोरोना के झपट्टे से लोगों के जीवन बचाने में मुजरिमाना असफलता, अर्थव्यवस्था में महा गिरावट, बेरोजगारी और भुखमरी से पीड़ित उत्तर प्रदेश के आम मतदाताओं ने जिला पंचायत और बीड़ीसी सदस्यों के लिये हुये सीधे चुनावों में जिस भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, भाजपा और उसकी सरकार ने मध्यकालीन बर्बरता के बल पर चुने लोगों के वोटों को हड़प जिला पंचायतों और ब्लाक कमेटियों में कब्जा जमा लिया।
लोकतन्त्र के इस चीर हरण के लिये निर्वाचन आयोग, प्रशासन, पुलिस और भाजपा की दंगा ब्रिगेड सभी बराबर के भागीदार हैं। चुनाव आयोग मूक दर्शक बना रहा, अफसरशाही ऊपरी आदेशों के पालन में जुटी रही और गुंडों दबंगों की फौज कानून और सामाजिक मर्यादाओं को रौंदती रही। कई जगह तो पुलिस प्रशासन के अधिकारी भगवा ब्रिगेड के सामने गिड़गिड़ाते नजर आये।

मौके पर जिला सचिव हँसनाथ राम बचा भगत,लालबहादुर कुशवाहा,जगजीतन शर्मा,विकाश यादव,मालती देवी,शिवनाथ राम,कृष्णकुमार,बबन राजभर, वीरेंद्र राजभर,राजेन्द्र यादव,ज्ञान्ति ठाकर,रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!