Breaking

सीवान में पचरुखी के नागमणि सिंह नई दिल्ली में हुए भर्ती,क्यों?

सीवान में पचरुखी के नागमणि सिंह नई दिल्ली में हुए भर्ती,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जमीन विवाद में विपक्षीयो ने 7 मई को उनके दूकान पर चढ़ कर मारी थी गोली ।

पुलिस मामले की कर रही है लीपा पोती ।

श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवान पचरुखी सीवान ( बिहार )

सीवान जिले के पचरुखी थाना के सोना पीपर निवासी नागमणि सिंह को गम्भीर हालत में नई दिल्ली के दांत के अस्पताल में पटना से रेफर कर दिया गया है । जहाँ पर श्री सिंह का ईलाज चल रहा है ।घर वालो की माने तो श्री सिंह मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। बताया जाता है कि श्री सिंह थाना क्षेत्र के सोना पिपर निवासी अपने गांव के सामने गम्हरिया बाजार पर अपनी दवा की दुकान चलाया करते थे ।

7 मई को क़रीब 7 बजे जब श्री सिंह अपने दुकान पर बैठे थे कि उनके पड़ोसी दुकान दार बरियारपुर निवासी लालबाबू सिंह के घर वालो ने श्री सिंह को गोली मार कर मिर्त् समझ कर फरार हो गए । गांव वालों और पुलिस के सहयोग से श्री सिंह को सदर हॉस्पिटल सीवान में इलाज के बाद पटना भेज दिया गया था जिनको हाई टेक इमरजेंसी हॉस्पिटल पटना में 2 महींने ईलाज के बाद दिल्ली के मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज नई दिल्ली में ईलाज चल रहा है घटना का कारण गम्हरिया बाजार पर एक मार्केट की जमीन का बिवाद बताया जाता है ।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने अपने सकक्षम पदाधिकारीयो और पुलिस बल सहयोग से घटना के एक महीना पूर्व लालबाबू सिंह के पक्ष में दखल दहानि करा दिया था । मामले में नागमणि की माता रामवती देवी ने अपने पुत्र पर जानलेवा हमले को लेकर थाना कांड संख्या 110 /2021 में बरियार पुर निवासी लाल बाबू सिंह , और उसके दोनों पुत्र गोबिंदा सिंह और रणजीत कुमार सिंह को नामजद करते हुए तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

आज घटना के 65 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नही किया ।मामला कागजी कार्यवाई में सिमटते दिख रहा है । मामले में थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि एक आरोपी गोबिंदा सिंह को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है । बाकि लोग फरार चल रहे है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!