Breaking

बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी

बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

पटना जंक्शन पर मंगलवार को अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन परिसर में दाखिल हुई टीम. इनके साथ बड़ी संख्या में GRP जवान भी थे. सभी ने रेलवे स्टेशन के हर एक कोने में जांच शुरू कर दी. स्टेशन परिसर से लेकर पार्सल रूम तक सघन जांच की. जांच के दौरान हर एक यात्रियों के बैग की तलाशी भी ली गई. बम बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे स्टेशन परिसर को खंगाला. मिली जानकारी के मुताबिक यह जांच अभियान रेल आईबी की तरफ से मिली उस इनपुट के मद्देनजर चलाया गया था जिसमें यह बात सामने आई है कि ISI के लोग एक दफा फिर से बिहार आने वाली ट्रेन को निशाना बनाने को लेकर नापाक मंसूबा पाल रहे हैं.
रेल आईबी ने जो सूचना रेल पुलिस मुख्यालय बिहार को दी है उसके मुताबिक पंजाब से यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की नापाक साजिश ISI ने रची है. यूपी बिहार की ट्रेन को खासकर इसलिये निशाना बनाने को लेकर साजिश रची गई है क्योंकि पंजाब से बड़ी संख्या में यूपी-बिहार के मजदूर आते है. ISI की प्लांनिग है कि ऐसे ही ट्रेनों को निशाना बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग की ट्रेन ब्लास्ट में मौत हो और लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए.

ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने की बैठक

इधर, ISI की इस नापाक मंसूबे की भनक पाते ही रेल पुलिस की नींद उड़ गई है. ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने आनन-फानन में पटना रेल SP समेत बिहार के सभी रेल SP को अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने सभी स्टेशनों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था और 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने की हिदायत दी है. साथ ही पंजाब या दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी कर दिए है. ADG रेल निर्मल कुमार आजाद ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर हमने अपने अधिनस्तों के साथ-साथ RPF के ऑफिसरों के साथ अहम बैठक कर ISI के नापाक मंसूबे को ब्रेक करने को लेकर ठोस रणनीति तैयार किया है. उस पर काम शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े

भारत की पहली कोरोना मरीज दोबारा हुई संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की पुष्टि

जनसंख्या नियंत्रण कानून से नही जागरूकता से नियंत्रित होगी जनसंख्या : अभिजीत सिंह जाप

सीवान जिले के पचरुखी में मारपीट के मामले में दो को जेल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!