मशरक में कोरोना टीका लेने के लिए उमड़ी भीड़ ने किया हंगामा, पहुँचे अधिकारी
हजारो के भीड़ वैक्सीन सिर्फ 500 डोज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कोरोना टीका करण बुधवार को राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में 5 काउंटर पर नर्स , कार्यपालक सहायक , आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिनियुक्त करा शुरू किया गया । लेकिन सुबह 9 बजे से ही हजारो की तादाद में महिला पुरुष वैक्सिन के लिए लाइन में लग गए । नेटवर्क नही होने से टीकाकरण विलम्ब से शुरू हुआ। फिर जुटी भीड़ ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुँचे पीएचसी मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियांशु प्रकाश ने विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों के साथ मिलकर 5 काउंटर शुरू कराया फिर भी हंगामा नही रुका तो पुलिस के एव अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह , सअनि अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुँच स्थिति को नियंत्रण में किया। दो हजार से अधिक महिला पुरूष की संख्या देख बीडीओ एवं सीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों के संग बैठक कर स्थिति का जायजा लिया जिसमे 100 प्रथम डोज वाले लोग को वैक्सिन देने की जानकारी मिली। प्रशासन ने रणनीति बनाई कि दूसरे डोज लेने वाले लोगो को पहले एवं स्वयं बुकिंग करने वाले को उसके बाद टीका दिया जाए । इसी निर्णय के साथ बीडीओ ने वाहन में लगे माइक से भीड़ को निर्देशित किया फिर दो काउंटर पर महिला एवं तीन पर पुरूषों की कतार पुलिस की देखरेख में लगी जो दूसरे डोज एवं बुकिंग कर आए थे। पांच सौ वैक्सीन में बचे चार सौ डोज दो घण्टे में ही खत्म हो गया। जमा हुई भीड़ बगैर वैक्सिन लिए व्यवस्था को कोसते हुए वापस लौट गई।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई
दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई
रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल