छपरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग को किया जाम जमीनी विवाद को लेकर हुई है। दर्जनों राउंड फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
. सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के नए का बाजार के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग की गई है। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दोनों पक्षों से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार किसी को बोली नहीं लगी है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। पिछले कई घंटों से ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर रखा है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटी है। और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है
इस घटना की सूचना स्थानीय थाना ने बड़ी ए पुलिस पदाधिकारियों जैसे डीआईजी और एसपी को दी है। फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है । समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम किए हुए हैं।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण