आरा में कपड़ा व्यवसायी सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

 

आरा में कपड़ा व्यवसायी सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, कोईलवर, भोजपुर आरा{ बिहार ]

 

बिहार के भोजपुर जिला के कोईलवर प्रखंड के सकड़ी चेक पोस्ट के समीप आरा पटना नेशनल हाईवे पर स्थित सकड़ी बाजार में कपड़ा व्यवसाई सह वार्ड सदस्य की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और नेशनल हाईवे पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया ।दो दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान कोईलवर, गीधा, चांदी थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सकड़ी चेक पोस्ट के पास अली मार्केट में हुई । जहां राजवीर वस्त्रालय के प्रोपराइटर राजू चौधरी पर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली बरसा दी। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दुकान पर उस समय उपस्थित मंजय भगत गंभीर रूप से जख्मी हो गया है इसका इलाज आरा के अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य राजू चौधरी रोज की तरह अपनी दुकान पर पहुंचा था जहां दोपहर 3:00 बजे बाइक सवार हथियारबंद अपराधी पहुंचे। जिनमें से एक अपराधी बाइक पर बैठा था दो अपराधी दुकान के अंदर गए और राजू चौधरी पर गोली चलाने लगे राजू के सीने के आसपास पास पांच और मंजय को जांघ में गोली लगी है। गोली मारने के बाद तीनों अपराधी आराम से कोईलवर की ओर निकल गए।
पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही थी एवं मामले की छानबीन एवं जांच जारी है।

यह भी पढ़े 

3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

टोक्यो ओलम्पिक और भारत की दावेदारी

जनसंख्या कानून को लेकर UP के बाद अब MP और बिहार जैसे राज्यों में भी उठ रही मांग

पाकिस्तान में मलाला की तस्वीर वाली किताबें जब्त, महत्वपूर्ण शख्सियत नहीं मानता

Leave a Reply

error: Content is protected !!