भोजन और मास्क के साथ साथ विटामिन सी कैप्सूल का वितरण कर रही है युवा क्रांति रोटी बैंक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार )
छपरा शहर में भोजन और मास्क के साथ साथ विटामिन सी कैप्सूल का वितरण कर रही है युवा क्रांति रोटी बैंक
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे प्रतिदिन जरूरतमन्दों के बीच भोजन के साथ मास्क और विटामिन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज और अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए इंसान की शरीर की इम्यून सिस्टम मजबूत रहे उसके लिए भोजन के साथ साथ जरूरतमंद लोगो के बीच विटामिन टैबलेट का वितरण करना जरूरी है।
सदस्य निशांत गुप्ता,सोनू और डॉ०नाज़िया अब्बास ने 100 लोगो के बीच भोजन, मास्क और विटामिन टैबलेट का वितरण छपरा शहर मे किया गया।
संरक्षिका बिंदिया जयसवाल,कुंती देवी ने pioneer impex safeshied कंपनी को धन्यवाद किया जो कोरोना महामारी मे लगातार इनके द्वारा मास्क और विटामिन कैप्सूल उपलब्ध कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव सुमन वर्मा ,सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने कहा की छपरा शहर के हरेक बस्ती मे रविवार के दिन विटामिन और मास्क का वितरण लगातार किया जाएगा।सदस्य बवाली,संतोष, राशिद रिज़वी, विवेक,मणि, अमित, पिंटू,प्रतीक, अभिषेक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति हुई बाधित
पूर्व मुखिया के पिता के श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
आरा में कपड़ा व्यवसायी सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या