विद्युत आपूर्ति चालू करने में व्यवधान उत्पन्न, विभाग ने लगाया 58 हजार का जुर्माना

विद्युत आपूर्ति चालू करने में व्यवधान उत्पन्न, विभाग ने लगाया 58 हजार का जुर्माना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के तख्त नरकटिया टोला गांव में पूरी रात बिजली आपूर्ति बंद रखने पर उपभोक्ताओं को हुई परेशानी को देखते हुए बिजली विभाग ने बाधा उत्पन्न करने वाले पर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें बाधा उत्पन्न करने वाले युवक पर जुर्माना लगाया गया। मामले में कनीय विद्युत अभियंता मशरक विक्रम कुमार ने बताया कि बुधवार की रात एस एच-90 के किनारे अवस्थित तख्त नरकटिया टोला गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार फरार हो गया जिससे 30 घरों और एक मोबाइल टावर की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी साथ ही आधा दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। मौके पर बिजली मिस्त्री के द्वारा मौके पर मरम्मत करने को पहुंचा गया पर डल्लू सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह और मंजूर आलम पिता स्व आजादी मियां दोनों गांव तख्त टोला के द्वारा बिजली मिस्त्री के साथ गाली गलौज करते हुए बिजली आपूर्ति चालू नही करने दी गई।साथ ही आधा दर्जन लोगों के साथ डुमरसन मशरक एस एच-90 को जाम कर दी गई। जिससे थाना पुलिस को सूचना देकर पुलिस बल की मदद से उक्त ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर और गांवों की बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई वही उक्त ट्रांसफॉर्मर से 30 उपभोक्ताओं और एक मोबाइल टावर की बिजली आपूर्ति रात भर बंद रही। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 58 हजार रुपए की क्षति हुई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

भोजन और मास्क के साथ साथ विटामिन सी कैप्सूल का वितरण कर रही है युवा क्रांति रोटी बैंक

  ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति हुई बाधित

  ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति हुई बाधित

आरा में कपड़ा व्यवसायी सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!