सीवान में गंगा ग्रील व्यवसाई से दिन दहाड़े 60 हजार रूपये की लूट
दो अपाची पर सवार चार की संख्या में अपराधी
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बदली मोड़ के समीप दो अपाची पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने गंगा गिरिल व्यवसाई का हथियार के बल पर 60 हजार रुपये लूट लिया और हवाई फायरिंग करते हुए आसानी से निकल गए। घटना के बाद आसपास के लोगो में दहशत का माहौल हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई शशि भूषण सिंह ने बताया की मेरा ग्रिल बनाने का दुकान है, जिसका सामान लाने के लिए गुरुवार को ₹60 हजार लेकर सिवान जा रहा था तभी मैरवा थाना क्षेत्र के चित मठ गांव से पिछा करते हुए एक निला व एक सफेद दो बाइक पर सवार होकर 4 अपराधी पीछे से आए एक आगे निकल गया दूसरा पीछे पीछे चलने लगा मैं जैसे ही बाबा मोड के बीच पहुंचा एक अपाची सवार पहले आकर बाइक रोककर खड़ा दिखा और कांटा दिखाकर रोक दिया मेरा बाइक । तब तक पीछे से आ रहे अपाची सवार हवाई फायरिंग किया और पास में पहुंचकर चारों पिस्टल भिड़ा दिया और पॉकेट में रखे ₹60 हजार हथियार के बल पर ले लिया और फरार हो गये।
एक लाख रुपया लूट में मामले में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एन एच 331 पर दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा बुधवार को एक व्यक्ति से एक लाख रुपया लूट कर फरार हो जाने के मामले में लूट का शिकार बने भगवानपुर गांव निवासी रमेश महतो के आवेदन पर बुधवार
को ही अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
दो थानों की पुलिस रातभर खटखटाती रही दरवाजा,महिला थाने में ली शरण.
पटना में डिवाइन स्प्रिंग के नाम से बनाना था पानी, 2017 से बना रहा था बिसलारी.
भीड़ में जाना तीसरी लहर को न्योता देने जैसा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं.
15 दिवसीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की हुई शुरुआत