दर्जी का बेटा बीपीएससी क्वालीफाई कर बना सहायक अभियंता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के ब्रह्मस्थान गांव के लाल वाहिद अंसारी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास कर जिले का नाम रोशन किया है । ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है । उन्होंने यह सिद्ध कर दिखा दिया कि अगर आपके मन मे लग्न हो तो परिस्थितियां आपके रास्ते का बाधक नहीं हो सकती । प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से शुरू हुई थी । एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट से वर्ष 2009 में मैट्रिक की परीक्षा 82.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बना था। इंटरमीडिएट 2011 में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से पास कर गोल इंस्टिट्यूट से सम्मानित होकर स्कॉलरसिप प्राप्त किया । बीटेक एमआईटी मुजफ्फरपुर से सिविल में किया ।एमटेक एनआईटी पटना से करने के बाद अपने विभाग में सेकेंड टॉपर बना ।पढाई के बाद मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज पटना में गेस्ट प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए सिविल सेवा की तैयारी की । बीपीएससी की परीक्षा में सामान्य कोटि में 41 वां रैंक हासिल कर सहायक अभियंता बना । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता असलम अंसारी मां कसीदन बेगम सहित गुरुजनों को दिया है । उसके सफल होने पर गांव में खुशी का माहौल है लोग बधाई दे रहे है.बधाई देने वालो में सुजीत पांडेय , नन्हे खां, डॉ अब्दुल हासिम अंसारी,प्रमोद कुमार ,कमलेश चौरसिया, दिनेश पांडेय, सरपंच तारकेश्वर लाल,इनाम हुसैन आदि शामिल है ।
यह भी पढ़े
दो थानों की पुलिस रातभर खटखटाती रही दरवाजा,महिला थाने में ली शरण.
पटना में डिवाइन स्प्रिंग के नाम से बनाना था पानी, 2017 से बना रहा था बिसलारी.
भीड़ में जाना तीसरी लहर को न्योता देने जैसा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं.
15 दिवसीय दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की हुई शुरुआत