सात घण्टे चिलचिलाती धूप में, चार घण्टे नाव से सफर कर रघुनाथपुर पुलिस ने भारी मात्रा में किया शराब बरामद
आदमपुर व पतार दियर में यूपी से सटे हिलासगढ़ से दर्जनों बोरे व प्लास्टिक के गैलन में देसी शराब पकड़ते हुए भट्ठी को पुलिस ने किया नष्ट
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस ने करीब सात घण्टे उमस भरी चिलचिलाती धूप में चार घण्टे नाव से सफर कर आदमपुर व पतार दियर से भारी मात्रा में शराब बरामद कर थाने लाई.भारी मात्रा में शराब बरामदगी मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि सूचना के आधार पर सुबह के 5 बजे से
नाव के सहारे दो घण्टे का सफर तय करने के आदमपुर व पतार दियर के बीचोबीच यूपी से सटे हिलासगढ़ से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर पुनःनाव के सहारे आदमपुर घाट लाकर ग्रामीणों की मदद से पिकप भान पर लादकर थाने लाया गया।साथ ही देसी शराब बनाने वाली भठ्ठियों को नष्ट भी किया गया।
छापेमारी दल में एएसआई प्रभाकर सिंह,जिला पुलिस के जवान,उत्पाद विभाग के जवान सहित अन्य शामिल थे।खबर लिखे जाने तक शराब बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
यह भी पढ़े
किशोरी को किडनैप कर युवक ने 5 दिनों तक किया दुष्कर्म
जिस विभाग को कभी बंद करने की थी तैयारी, आज उसी विभाग से आ रहा है सबसे ज्यादा राजस्व
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान, तेल कंपनियां कमा रहीं खूब मुनाफा, पढ़िए ये रिपोर्ट
नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, गंभीर बीमारी की वजह से हुआ निधन
अगस्त में तीसरी लहर की संभावना, पर घातक नही