गरीब परिवार के बच्चे के दिल में था छिद्र , इलाज के लिए सरकार का मिला सहारा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार )
दिल में छिद्र के रोग से ग्रसित गरीब परिवार की बच्ची को मिला सरकार का सहारा और मांझी के फतेहपुर ।सरैया। निवासी प्रेम साह अपनी पुत्री को लेकर हवाई जहाज से अहमदाबाद रवाना हो गए। इससे पहले चिकित्सकों ने बच्ची के परिजनों को सरकार के इस अभियान में शामिल होने पर आभार जताया तथा पिता पुत्री को एम्बुलेन्स से ससम्मान पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम।आर बी एस के। के लिए चयनित बच्ची को अनेक लोगों की मौजूदगी में मांझी पीएचसी से सम्मानपूर्वक विदा किया गया। मौके पर डॉ बिनोद कुमार सिंह डॉ नीरज कुमार डॉ धनंजय कुमार सिंह विहिप के मंत्री बबलू शर्मा तथा ए एन एम प्रिया प्रेरणा समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे। मालूम हो कि विभाग द्वारा चयनित बच्ची का अहमदाबाद में सरकारी खर्चे पर मुफ्त ऑपरेशन होगा।
यह भी पढ़े
किशोरी को किडनैप कर युवक ने 5 दिनों तक किया दुष्कर्म
जिस विभाग को कभी बंद करने की थी तैयारी, आज उसी विभाग से आ रहा है सबसे ज्यादा राजस्व
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान, तेल कंपनियां कमा रहीं खूब मुनाफा, पढ़िए ये रिपोर्ट
नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, गंभीर बीमारी की वजह से हुआ निधन
अगस्त में तीसरी लहर की संभावना, पर घातक नही