फेसबुक यूजर को फर्जी कापीराइट नोटिस भेज रहे साइबर अपराधी : विशेषज्ञ.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सुरक्षा शोधकर्ताओं ने गुरुवार को चेताया कि साइबर अपराधी फेसबुक यूजर को वायरस के रूप में फर्जी कापीराइट शिकायत भेज रहे हैं। साइबर अपराधियों ने कापीराइट प्रतिबंध पृष्ठ 2021 के नाम पर फेसबुक पर कई पेज बनाए हैं। चेतावनी संदेशों में यह दावा किया जाता है कि उन्हें फेसबुक की सुरक्षा टीम की तरफ से भेजा गया है। इस तरह के संदेश सांसदों, विधायकों, सरकारी अधिकारियों और मशहूर हस्तियों को भेजे जा रहे हैं।
साइबर सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया ने ट्वीट किया, ‘सावधान! साइबर अपराधी लगभग सभी राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, मीडिया और फेसबुक पर लोकप्रिय खातों को अपना निशाना बना रहे हैं। आपको फेसबुक पर फर्जी कापीराइट नोटिस मिल सकता है। इस लिंक को न खोलें। इसमें मालवेयर या रैंसमवेयर हो सकते हैं।’ राजहरिया ने पेज की गतिविधियों का एक स्क्रीनशाट साझा किया, जिसमें राजनीतिज्ञ जगदंबिका पाल, जोगिंदर पाल भोला, फिल्मकार मीरा नायर, आइपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा जैसी कई हस्तियों के वेरिफायड अकाउंट को इस संदेश में टैग किया गया है। आइपीसएस अधिकारी ने उस फर्जी पेज से नोटिस मिलने की बात स्वीकार की और कहा कि उन्होंने उस संदेश को खोला ही नहीं है।
शिकायत प्रणाली से एक महीने में मिलीं 646 शिकायतें
फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि उसे 15 मई से 15 जून के भीतर शिकायत प्रणाली चैनल के जरिये भारत में कुल 646 शिकायतें मिली हैं। इनमें धमकाने, अकाउंट हैकिंग, नग्नता व फर्जी प्रोफाइल के मामले शामिल रहे। कंपनी ने यूजर को टूल्स उपलब्ध कराए, जिनके जरिये 363 शिकायतों का निस्तारण हो सका। यह आंकड़ा फेसबुक के मासिक अनुपालन रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसे नए आइटी नियमों के तहत अनिवार्य कर दिया गया है। दो जुलाई को फेसबुक ने कहा था कि उसने भारत में उसी अवधि में 10 श्रेणियों की तीन करोड़ सामग्री पर कार्रवाई की।
- यह भी पढ़े…….
- बीस लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
- हिचकी परेशान करती है तो जानिए कारण और बचाव के उपाय
- बिहार के पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने की पुष्टि, प्रशासन किया इनकार
- शिशु मंदिर धनौरा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समर्पण दिवस का आयोजन