Breaking

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालयों में कराने की तैयारी,क्यों?

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला मुख्यालयों में कराने की तैयारी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राज्य में प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों के पहले चरण में जिन 400 पंचायत नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग और मेधा सूची रद हुई है उन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अब जिला मुख्यालयों में कराने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, शिक्षा विभाग यह भी तय करने जा रहा है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया भी जिला मुख्यालयों में करायी जाए, इसके लिए जिलों से सुझाव मांगे गए हैं। शुक्रवार तक सभी जिलों से पंचायत नियोजन समितियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई, लेकिन ज्यादातर  जिलों ने जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद  शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को होने वाली बैठक में आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया जाएगा।

पंचायत सचिव से लेकर सदस्य तक पर कार्रवाई तय

शिक्षा विभाग ने मेधा सूची से लेकर काउंसिलिंग में गड़बड़ी करने वाली नियोजन इकाइयों की तमाम कार्यवाही की जांच करा रही है। जांच की जद में लगभग 400 नियोजन इकाइयां हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि पंचायत नियोजन इकाई में गड़बड़ी करने वाले जो भी लोग हों, उन पर जांच रिपोर्ट के आधार पर  कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए। इस आदेश को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अलर्ट मोड में हैं। निदेशालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पंचायत नियोजन इकाइयों द्वारा तैयार की गयी मेधा सूची के अनुमोदन के क्रम में जांच की थी।

जांच के क्रम में मेधा सूची में पाई गई त्रुटि जैसे मेधा सूची का ससमय तैयार नहीं किया जाना, आवेदन प्राप्त करने के बावजूद मेधा सूची में अभ्यर्थी का नाम नहीं रहने आदि गडबड़ी पायी गई है। नियोजन समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत सचिव और सदस्य की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। इन पंचायत नियोजन इकाइयों में गड़बडियों को दूर करते हुए प्रभावित शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले चरण में काउंसिलिंग करने का निर्णय लिया गया है। इससे संबंधित संशोधित शिड्यूल भी जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!