Raghunathpur: ए एन एम व आशा फेसिलेटर को अनमोल एप के सफल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण
गर्भवती व नवजात के सेहत का राज बताएगा अनमोल एप
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को केयर इण्डिया द्वारा व स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा देवी के नेतृत्व में ए एन एम व आशा फेसिलेटर को अनमोल एप के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के सेहत का राज अब अनमोल एप बताएगा। गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं से जुड़े सभी जांच रिपोर्ट इस ऐप पर लोड किये जाएगें, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सके। इसमें मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बाद भी ऑफलाइन डाटा लोड किया जा सकेगा।
टीकाकरण सहित स्वास्थ सम्बन्धी कई काम को ऐप से संचालित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग जिला सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी करेंगे। स्वास्थ्य प्रबंन्धक ने बताया कि अनमोल एप पर महिलाओ का टीका, बच्चो का टीका व इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। तो वही केयर इंडिया के मॉनिटर भुनेश्वर पांडेय में बताया अनमोल एप के जरिये स्वास्थ्य विभाग की अन्य जानकारियों सहित मातृ व शिशु के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध है। मौके पर गुडू सिंह, आनन्द शंकर राय सहित सभी ए एन एम व आशा फेसिलेटर उपस्थित रही।
यह भी पढ़े
बदलते मौसम में अधिक सावधान रहने की जरूरत, बच्चों का रखें विशेष ख्याल
पेड़ पर चढ़कर शौच करने को मजबूर है बाढ़ पीड़ित.
Raghunathpur:सबस्टेशन राजपुर में वर्क प्रोग्रेस के कारण पूरे दिन बिजली रही बाधित
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित डीपीओ से मिलकर शिक्षकों की मांगपत्र सौंपा