नीतीश सरकार सजा यापता कैदियों पर दिखाई मेहरबानी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ पटना डेस्कः
बिहार के जेलों में बंद कैदियों के लिए एक अच्छी खबर है. नीतीश सरकार ने ऐसे कैदियों पर मेहरबानी दिखाई है, जो अपनी सजा लगभग पूरी करने वाले हैं. सरकार अब ऐसे बंदियों को रिहा करेगी, जिनकी सजा पूरी होने में 1 से 4 महीने का समय बचा हुआ है. नीतीश कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. अब ऐसे कैदी अपनी सजा पूरी किए बगैर जेल से बाहर आ पाएंगे, जो मामूली अपराध के मामले में अपनी सजा पूरी करने वाले हैं. सरकार ने इसके लिए मानदंड तय किए हैं. 1 से 4 महीने सजा होने की स्थिति में कई अपराधिक मामलों के बंदी जेल से रिहा हो पाएंगे. कैबिनेट में आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई लेकिन सरकार के इस फैसले की पूरी डिटेल आने में अभी वक्त लगेगी.
यह भी पढ़े
तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
चाची के नहाते वक्त भतीजे ने बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुराचार