Raghunathpur:हिलासगढ़ से भारी मात्रा में हुई शराब बरामदगी मामले में तीन पर मामला दर्ज
बीते दिनों रघुनाथपुर पुलिस ने हिलासगढ़ से तीन भट्टियों को ध्वस्त करते हुए सैकड़ो लीटर देसी शराब किया था बरामद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के आदमपुर व पतार दियर में यूपी से सटे हिलासगढ़ से भारी मात्रा में हुई शराब बरामदगी मामले में तीन कारोबारियों की पहचान कर थानाकाण्ड संख्या-128/21 में आरोपित करते हुए कमलेश यादव, नन्दजी यादव,व सन्तोष यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
बताते चले कि रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में बीते दिनों शुक्रवार को उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में सात घण्टे की कड़ी मशक्कत से हिलासगढ़ में छापेमारी कर देसी शराब बनाने वाली तीन भट्टियों को ध्वस्त करते हुए दर्जनों बोरे व प्लास्टिक के गैलनो से कुल 563 लीटर शराब बरामद की थी रघुनाथपुर पुलिस ने जिसकी प्रशंसा बडुआ निवासी भानुप्रताप सिंह सहित अन्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटरों पर हुआ बवाल
नीतीश सरकार सजा यापता कैदियों पर दिखाई मेहरबानी
तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
चाची के नहाते वक्त भतीजे ने बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुराचार