पुल अतिक्रमण कर लिए जाने पर ग्रामीणों ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मांझी थाना बाजार के समीप पुराना पुल पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने पर ग्रामीणों ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें पुल को अतिक्रमण-मुक्त कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले मांझी पोखरा का पानी अधिक होने पर उक्त पुल निकल कर पइन से होते हुए जाकर घाघरा नदी में गिरता था। मगर पुल पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण बरसात का पानी फैलने से जल जमाव की स्थिति बन गई है और कई घरों में पानी घुस गया है। मांझी-बनवार सड़क पर पानी जमा हो जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है जिससे लोग काफी परेशान हैं। जल-जमाव से सैकड़ों एकड़ जमीन की फसल भी बर्बाद हो गई है और सैकड़ो पेड़ भी सड़ गए हैं। जिससे महामारी की भी आशंका बढ़ गई है। इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को भी आवेदन दिया गया है। मगर पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोई कदम नही उठाया जा रहा है। मांझी मध्य मंडल के भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि सांसद ने इस संबंध में जिला प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने को कहा है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में हीरालाल कुशवाहा, अनिल कुमार, पंकज कुमार, महेश कुमार, सुनील कुमार, महेश यादव, भगवानजी प्रसाद, उमेश कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार पप्पू, नकुल, राजेश कुमार, बहारन चौधरी, राजू यादव, अवधेश यादव, संजय यादव, अजय कुमार, बाबुधन यादव, नासिर खान, राजेश चौधरी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटरों पर हुआ बवाल
नीतीश सरकार सजा यापता कैदियों पर दिखाई मेहरबानी
तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
चाची के नहाते वक्त भतीजे ने बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुराचार