हुसैनगंज थाना में तैनात होम गार्ड जवान की सड़क दुर्घटना मौत , अन्य गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी‚ हुसैनगंज सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना में तैनात होमगार्ड के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के संबंध में बताया जाता है।कि शुक्रवार की रात सीवान आंदर मुख्य मार्ग पर फाजिलपुर के नजदीक मोबाइल टावर के सामने लगभग 9:30 एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुसैनगंज थाना में तैनात होमगार्ड के जवान सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये । जिसमें हुसैनगंज थाना में तैनात होमगार्ड के जवान परमा मांझी की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल शुभलाल साह की नाजुक स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा गंभीर अवस्था को देखते हुए दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय के हुसैनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात् दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर
कर दिया था। वहीं घायल होमगार्ड का जवान आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निवासी रामू मांझी का पुत्र परमा मांझी उम्र 50 वर्ष बताया जाता है । सीवान में इलाज के क्रम में डाक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था परन्तु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी । जबकि दुसरा घायल व्यक्ति का इलाज पटना में चल रहा है घायल व्यक्ति हुसैनगंज थाने के सरेयां गांव के खेदारू साह का पुत्र शुभलाल साह उम्र 47 वर्ष बताया जाता है ।
घटना के संबंध में हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन से होमगार्ड जवान परमा मांझी की रात में मौत हो गई है पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की खोज बीन की जा रही है। मृतक जवान के परिजनों ने बताया कि वह हुसैनगंज थाने में कार्यरत थे शुक्रवार की रात में सुल्तानपुर से हुसैनगंज में ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन द्वारा धक्का लगने के बाद उनकी इलाज के दौरान में मौत हो गई घटना की सूचना घर के परिजनों को मोबाईल फोन के द्वारा ग्रामीणों ने दिया घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है । मृतक जवान की पत्नी जेवन्ती देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के पश्चात् पुलिस नियमावली के तहत औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार करने के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वहीं थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मृत जवान के परिजनों द्वारा अभी थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस वाहन की धर पकड़ के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:प्रखण्ड के दो वैक्सिनेशन सेंटरों पर हुआ बवाल
नीतीश सरकार सजा यापता कैदियों पर दिखाई मेहरबानी
तीन बहनों ने एक साथ पास की परीक्षा, अब परिवार की पांच बहनें बनी प्रशासनिक अधिकारी
चाची के नहाते वक्त भतीजे ने बना लिया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुराचार