अनुप्रिया लेडीज ब्यूटी पार्लर का उद्घघाटन उर्मिला सत्यनारायण एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
सारण जिले के एकमा प्रखण्ड अंतर्गत परसागढ़ बजार में उर्मिला सत्यनारायण एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से अनुप्रिया लेडीज ब्यूटी पार्लर का उद्घघाटन किया गया। उदघाटन ट्रस्ट के प्रखंड प्रभारी सबनम खातून ने की। बताते चलें कि
ट्रस्ट के द्वारा प्रशिक्षुओं को तीन माह का प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें ट्रस्ट के माध्यम से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा।
वही प्रखंड प्रभारी शबनम खातून ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से तीन माह के शिक्षण लेने वाले को सिलाई सेंटर सरकार द्वारा प्रमाणित है तो शिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। मौके पर अनुप्रिया लेडीज ब्यूटी पार्लर ट्रस्ट की शिक्षिका सरोज देवी ने कहा कि तीन माह के शिक्षण लेने वाले को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। सरोज देवी ने कहा कि वो कठिन परिश्रम और संघर्ष करने के बाद उन्होने महिलाओं के लिए एकमिसाल पेश की ओर उन्होंने अन्य महिलाओं और लड़कियों में जागरूक लाने का कार्य की है वे काबिले तारीफ है।
मौके पर अधिकारी रमाकांत,
स्वास्थ अधिकारी, सरिता देवी,
ब्लॉक प्रभारी सबनम खातून,
ट्रस्ट शिक्षक सरोज देवी, स्वस्थ प्रमोटर सरोज देवी, संजय कुशवाहा ,रुखसाना प्रवीन, कांति देवी, उर्मिला देवी, सीमा देवी, नीतू देवी ,अन्य लोग उपस्थित रही।
यह भी पढ़े
भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा कम है,क्यों?
जन्म से दिल में छेद वाले 18 बच्चों का तीसरा दल अहमदाबाद के लिए रवाना
बिहार के बेतिया में 16 लोगों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस.