तालिबान का नया फरमान- लड़कियों और विधवाओं की दें सूची, लड़ाकों से करवाएंगे शादी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अफगानिस्तान में ताबड़तोड़ हमले कर दहशत फैलाने वाले तालिबानियों ने अब नया फरमान जारी किया है. यह तालिबानी फरमान स्थानीय धार्मिक नेताओं को जारी किया गया है. तालिबान की तरफ से कहा गया है कि धार्मिक नेता उन्हें 15 साल से ज्यादा की उम्र की लड़कियों और उन विधवाओं की लिस्ट बना कर दें जिनकी उम्र 45 साल से कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने वादा किया है कि वो इन लड़कियों और महिलाओं की शादी अपने लड़ाकुओं के करवाएगा और फिर उन्हें पाकिस्तान के वजीरिस्तान ले जाएगा, जहां उनका धर्म परिवर्तन किया जाएगा.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान कल्चर कमिशन के नाम से एक खत तालिबान ने उन इमामों और मुल्लाओं को दिया है जिन इलाकों पर उसने कब्जा कर लिया है. इस खत में लड़कियों और विधवाओं की सूची सौंपने की मांग की गई है. तालिबान लड़ाकुओं ने इरान, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों के कई महत्वपूर्ण शहरों पर कब्जा जमा लिया है. जिसके बाद अब दहशतगर्दों की तरफ से यह फरमान जारी किया गया है.
यह भी पढ़े
बिहार के कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ खुद को बताया PM उम्मीदवार
HC बंबई का अहम फैसला- यौन संबंध बनाए बिना भी किया गया यौन उत्पीड़न भी बलात्कार
बीडीओ व सीओ सहित अन्य को दी गयी भावभीनी विदाई, भावविभोर हुए स्थानांतरित पदाधिकारी
अपराधियों ने बम और गोली से किया प्रहार, दहशत में हैं परिजन
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई, दोनों की प्रेम कहानी सुन पुलिस ने करा दी थाने में ही शादी