देश में कमरतोड़ महंगाई और डीजल पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ राजद ने जताया विरोध
राजद विधायक हरिशंकर यादव ने बैलगाड़ी पर सवार होकर जताया विरोध.सारथी बने प्रखण्ड अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
आज रविवार को भारी बारिश के बीच जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल का प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन सिर्फ आज ही के लिए नहीं है बल्कि आज प्रखंड मुख्यालय पर जबकि कल जिला मुख्यालय पर राजद कार्यकर्ता हल्ला बोल करेंगे।
एनडीए हटाओ.बिहार बचाओ,अडानी-अम्बानी की सरकार नही चलेगी नही चलेगी जैसे नारो के साथ राजद के कर्मठ कार्यकर्ता बारिश में भींगते हुए प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से लेकर नवादा मोड़ तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किये।
डीजल-पेट्रोल व घरेलू गैसों के दामो में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव ने बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध जताया.जबकि सारथी के रूप में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर यादव बैलगाड़ी हांक रहे थे।बैलगाड़ी पर विधायक के साथ पूर्व जिलापरिषद सदस्य ओसिहर यादव व हाथो में गैस सिलेंडर लिए यादवलाल साह मौजूद थे।संक्षिप्त बातचीत के क्रम में विधायक श्री यादव ने कहा कि देश में महंगाई का मुख्य कारण नीतीश और मोदी की जोड़ी है। देश इन दोनों के गलत नीतियों का शिकार हो गया है। बिहार नीतीश कुमार के कारण परेशान है जबकि देश मोदी के कारण परेशान है।
प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने कहा कि आरजेडी महंगाई के मुद्दे को जन-जन तक पहुचाने का काम करेगी।
विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन में पूर्व प्रखण्ड प्रमुख राजेन्द्र सिंह,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह,हरेंद्र यादव,नागेंद्र मांझी,मनोज यादव,कुशहरा मुखिया सुरेंद्र यादव,कौसड निवासी अनिल कुमार,मुन्ना अंसारी सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बिहार के कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ खुद को बताया PM उम्मीदवार
HC बंबई का अहम फैसला- यौन संबंध बनाए बिना भी किया गया यौन उत्पीड़न भी बलात्कार
बीडीओ व सीओ सहित अन्य को दी गयी भावभीनी विदाई, भावविभोर हुए स्थानांतरित पदाधिकारी
अपराधियों ने बम और गोली से किया प्रहार, दहशत में हैं परिजन
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई, दोनों की प्रेम कहानी सुन पुलिस ने करा दी थाने में ही शादी