जल्द आएगी तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले, और 518 मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि भारत में कोरोना के 41,157 नए मामले आने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो चुकी है. वहीं 518 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 पर पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 हो गई है.
अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना चिंता का सबब बन चुका है. इससे पहले 17 जुलाई को कोरोना के 38 हजार 79 नए मामले सामने आये थे. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो ये लगातार 5 फीसदी से नीचे है और दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 27वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे रहा है.
शनिवार की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 38,079 नए मामले आये हैं जबकि 560 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13% : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 27 दिनों से 3% से कम है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.31% हो गया है.
वैक्सीन की बात : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गई है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है.
कब आएगी तीसरी लहर : भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक भारत में दस्तक दे सकती है. समीरन ने कहा, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से यह इसके कम प्रभावी होने की संभावना है.
कोराना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर कई तरह की खबरें हैं. अब भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को एक लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक भारत में दस्तक दे सकती है. समीरन ने कहा, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से यह इसके कम प्रभावी होने की संभावना है.
एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने यह बताया और कहा, यह एक राष्ट्रव्यपारी लहर होगी पूरे देश में इसका असर होगा लेकिन दूसरी लहर की तरह इसके मामले ज्यादा नहीं होगें. कोरोना संक्रमण के मामले को बढ़ाने में कई कारण अहम हो सकते हैं जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना. करोना के नये स्ट्रेन और वेरिएंट का खतरा इसे बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा, इससे हालात पहले जैसे नहीं होंगे यह उम्मीद कर रहा हूं. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कहा है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाये.
इससे बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना है, मास्क का उपयोग करना है और टीकाकरण पर जोर देना है. आईआईटी के एक ऐसे मॉडल से पता चलता है कि यदि सभी प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं और यदि कोई वायरस (वेरिएंट) भी प्रतिरक्षा से बचने में सक्षम है, तो अगली लहर दूसरी लहर से बड़ी हो सकती है.
उन्होंने कहा, “अगर कुछ पाबंदियां रखी जाती हैं और वायरस भी स्थिर रहता है, तो मामले ज्यादा नहीं होंगे और अगर हम और पाबंदियां रखेंगे तो मामले और कम होंगे.
7 जुलाई के जो आंकड़े सामने आये उसके अनुसार 55 दिनों के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि सामने आयी थी. इसके बाद 14 जुलाई को संक्रमण के मामले में वृद्धि देखी गयी संक्रमण के मामले 2,095 की वृद्धि हुई. ताजा आंकड़ों से पता चला है कि 73 जिलों में अभी भी सक्रमितों का दर 10% से अधिक है. इसका मतलब है कि परीक्षण किए गए 100 में से 10 लोग पॉजिटिव निकले. इनमें से 47 जिले पूर्वोत्तर भारत में हैं. नीति आयोग के डॉ वीके पॉल ने कहा है कि मामलों में गिरावट एक चेतावनी संकेत है.
दैनिक रूप से ठीक होने वाले मामले अभी भी दैनिक ताजा मामलों से ऊपर हैं, लेकिन पैमाने में तेजी से गिरावट आई है। 20 मई को 3,57,295 कोविड रोगियों के ठीक हुए तो 2,59,551 नए मामले सामने आ गये मौजूदा कोविड मामलों में जोड़े गए नए मामलों की तुलना में 36.66% अधिक वसूली हुई. इसकी तुलना 15 जुलाई से करें, जब देश में रोजाना ठीक होने के साथ 38,949 नए मामले देखे गए, 40,226 मामलों में थोड़ा अधिक था. देश में अभी भी कई राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 प्रतिशत के नीचे की दर पर नहीं है. कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि भी की जा रही है.
हर दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना मामलों की संख्या में गिरावट की रफ्तार भी कम हो गयी है. 12लाई को संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आये. प्रतिदिन 40,000 मामलों की सीमा में फंस गए हैं.एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार 20 जून से 7 जुलाई के बीच आर-वैल्यू 0.78 से 0.88 तक बढ़ गया था. इसने 16 जुलाई को 0.95 की नई ऊंचाई को छुआ था.
- यह भी पढ़े…..
- महंगाई के खिलाफ़ राजद कार्यकर्ताओं ने सिधवलिया बाजार में विशाल जन प्रदर्शन किया
- विश्वविद्यालयों, कालेजों में एक अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र.
- केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसेट) इस साल नहीं होगी-यूजीसी.
- मशरक में स्वर्ण लूट कांड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल
- समाजसेवी इम्तेयाज खान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ लिया कोरोना वैक्सीन, आम लोगों को दी संदेश जरूर लें वैक्सीन