बिहार के औरंगाबाद के अपहृत व्यवसायी शैलेंद्र कुमार झारखंड के पलामू से सकुशल बरामद, 7 अपहर्ता भी गिरफ्तार.

बिहार के औरंगाबाद के अपहृत व्यवसायी शैलेंद्र कुमार झारखंड के पलामू से सकुशल बरामद, 7 अपहर्ता भी गिरफ्तार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सहरसा के थानों में गुंडा परेड कराएंगी एसपी लिपी सिंह, खुद करेंगी निरीक्षण.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के औरंगाबाद जिले के अपहृत व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को झारखंड की पलामू पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इनकी बरामदगी पलामू जिले के छतरपुर के देवगन इलाके से हुई है. पुलिस की सक्रियता व ग्रामीणों की सजगता से सात अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

बिहार के औरंगाबाद जिले के व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया था और झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन के इलाके में उन्हें रखा गया था. इस मामले को लेकर पलामू पुलिस रेस हुई और ग्रामीणों की सजगता के कारण व्यवसायी को मुक्त कराया जा सका.

पलामू जिले की पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को मुक्त करवा लिया गया है, जबकि सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि अपहृत व्यवसायी शैलेंद्र कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था.

बिहार के औरंगाबाद जिले के व्यवसायी शैलेंद्र कुमार का अपहरण करने वाले सभी अपहर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तार आरोपी बिहार और झारखंड के पलामू जिले के पिपरा इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पलामू जिले के छत्तरपुर के देवगन से अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

एसपी लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को गुंडा परेड किसी भी सूरत में कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. वह स्वयं जिले के किसी भी थाना जाकर गुंडा परेड का निरीक्षण करेंगी. उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को गुंडा परेड को अद्यतन करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोइ कोताही न बरतें.

एसपी लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कई थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है और कई पर कार्रवाई की जा रही हैं. किसी भी सूरत में अपराध में वृद्धि को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लूट व अन्य मामला सामने आने पर कार्रवाई तय है.

एसपी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्ष को ससमय निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ससमय सीसीए व अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्रवाई की प्रक्रिया नहीं होने पर कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!