प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत 45 छात्र छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र संचालक Gp Vle विशाल बाबु के द्वारा भारत सरकार की योजना हर घर डिजिटल साक्षर (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान )अंतर्गत करीब 45 छात्र छात्राओं तथा अन्य योजना के लाभुकों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के लिए एक निश्चित टारगेट है,जो की ग्रामीण क्षेत्र के लिए है जिसमें हर घर से एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेशन करना है।डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर ,इंटरनेट,ईमेल तथा अन्य बेसिक आवश्यक जानकारियों के बारे में जानकारी होता है।सर्टिफिकेट वितरण के मौके पर भिखपुर पंचायत के सी.एस सी के जी.पी वी .एल. ई -प्रेम बाबु माथुर ,स्थानीय-संजय बाबु,रविश पांडेय,धीरज पांडेय सहित छात्र छात्राओं में नेहा कुमारी,कुनाल कुमार,सोनम कुमारी,शिल्पी कुमारी,सुभम सिंह,प्रिया कुमारी,साक्षी,विजय सिंह इत्यादी शामिल हुए।
यह भी पढ़े
क्या बीमारु राज्य से विकसित राज्य की डगर कठिन है?