परिवार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही दिन पड़ता है सबका जन्मदिन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कई बार ऐसा संयोग होता है जब एक ही परिवार के दो सदस्यों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ जाता है। लेकिन सोचिए यदि एक ही परिवार के नौ सदस्यों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ जाए तो यह बड़ा ही गजब संयोग कहा जाएगा। ऐसा ही एक दुर्लभ मामला सामने आया है पाकिस्तान के परिवार से, जहां नौ लोगों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। इन लोगों का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।
दरअसल, यह मामला पाकिस्तान के लरकाना का है। ‘जियो टीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस परिवार के सभी नौ सदस्यों का जन्मदिन एक अगस्त को पड़ता है। इस अनोखे रिकॉर्ड को देखते हुए अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी प्रमाणपत्र जारी किया है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस नए रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस परिवार के मुखिया का नाम आमिर आजाद मांगी है। मांगी के परिवार में पत्नी और बच्चों को मिलाकर कुल नौ सदस्य हैं। दिलचस्प बात ये भी है कि मांगी के सात बच्चों में से चार बच्चे जुड़वा हैं।
रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि परिवार के मुखिया मांगी की शादी भी एक अगस्त को ही हुई थी। परिवार के मुखिया आमिर पेशे से एक शिक्षक हैं. उनके परिवार ने यह रिकॉर्ड दर्ज कराया है और परिवार के लोग काफी खुश हैं।
बताया गया है कि परिवार में पिता का नाम आमिर है, मां का नाम खुदीजा है। इनके अलावा सात बच्चे- सिंधु, ससुई, सपना, आमिर, अंबर, अम्मार और अहमर हैं। दोनों बेटियां जुड़वा हैं जो 1998 में पैदा हुई हैं, जबकि दो बेटे भी जुड़वा हैं जो 2003 में पैदा हुए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के एक परिवार के पास था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के एक परिवार के नाम एक तारीख में पैदा हुए सबसे ज्यादा परिवार के सदस्य शामिल थे, इस परिवार में पांच सदस्य शामिल थे, जिनका जन्म एक ही तारीख को हुआ था। अब यह परिवार दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
- यह भी पढ़े…..
- कमरतोड़ महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने सोमवार को दरौली में साइकिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया
- सारण के 400 सौ नियोजित शिक्षकों की सांसे अटकी, कागजात अपलोड नहीं हुए तो नौकरी पर संकट.
- युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को विशेष सहायता प्रदान की : केंद्रीय खेल मंत्री
- मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलेे में फरार दो शख्स गिरफ्तार, भेजें गए जेल