हुसैनगंज अठघरवा मुहल्ले के जीशान अली ने बीपीएससी में 23 वां रैंक लाकर बना एसडीओ
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय हुसैनगंज अठघरवा मुहल्ले के निवासी मो. हैदर अली का पुत्र जीशान अली ने बीपीएससी की फाईनल रीजल्ट में बीसी 2 कटेगरी में बिहार में सफलता 23 वां रैंक लाकर सीवान जिले का नाम रौशन किया गया है । जीशान के सफलता पर उसके दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है जीशान बहुत साधारण परिवार का लड़का है बताया जाता है कि जीशान बचपन से ही पढ़ाई में मेघावी छात्र रहा है, वह अपना प्रारंभिक पढ़ाई हुसैनगंज गाँव के मध्य विद्यालय बालक से की है उसके बाद हाई स्कूल की पढ़ाई इमानुएल मिशन सीवान से किया। वहीं इंटरमीडिएट एम आर डी कालेज मुजफ्फरपुर से किया है । उसके पश्चात् जीशान ने बीटेक की पढ़ाई करने के लिए पुणे (महाराष्ट्र) चला गया 2016 में बीटेक की परीक्षा डिस्टिंक्शन मार्क्स से उतीर्ण हुआ । उसने पढ़ाई जारी रखते हुए 2018 में गेट की परीक्षा पास कर एमटेक करने लगा । एमटेक की पढ़ाई के साथ ही उसने बीपीएससी की तैयारी में जूट गया । 2018 में जीशान ने बीपीएससी पीटी की परीक्षा प्रथम बार दिया और सफल हुआ। 2020 में बीपीएससी की मेंस की परीक्षा दिया उसमें भी सफलता प्राप्त किया । 2021 में उसका रीजल्ट मेंस में हुआ था वहीं उसका साक्षात्कार मार्च 2021 में पटना में हुआ था । जब फाईनल रीजल्ट प्रकाशित हुआ तो जीशान को रीजल्ट बीसी 2 कटेगरी में बिहार में 23 वां रैंक मिला । जीशान को अच्छे मार्किंग के आधार पर उसका चयन एसडीओ के पद पर हुआ है ।
उसके सफलता की खबर सुनते ही पुरे प्रखंड में खुशी का माहौल बन गया । अपनी सफलता का राज जीशान अली ने बताते हुए कहा कि मैं अपनी स्वयं की गहन तैयारी कर सफलता प्राप्त किया है। मैंने कभी भी किसी कोंचिग में नहीं पढ़ा। एम टेक पढ़ाई के साथ आई.आई. टी धनबाद कालेज में रह कर लाईब्रेरी की सहारा लेते हुए 18- 20 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था। उसने बताया कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए मैं किसी से आर्थिक मदद नहीं लिया हूँ । गेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद मुझे छात्रवृति यूनिवर्सिटी से मिलने लगा उसी पैसे से तैयारी करते हुए मुझे ये सफलता प्राप्त हुआ है । जीशान के पिता हुसैनगंज बाज़ार में एक छोटा ब्यवसाई है। उसके माता पिता की पढ़ाई प्राथमिक स्तर की है । परन्तु जीशान के पिता मो. हैदर अली अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं । जीशान दो भाई है छोटा भाई शाने हैदर तथा चार बहनें हैं जिसमें कहकशाँ हैदर, आरसी हैदर, फीजा़ हैदर व शबीह जोहरा हैदर है। सभी बच्चे और बच्चियों का कहना है कि हमलोग भी पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर भाई जान की तरह परिवार का नाम रौशन करेंगे ।
जीशान के सफलता पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग बधाई देने वालों के लिए उसके घर पहुंचे सभी का मुंह मीठा कराया। जीशान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता भाई बहन सहित एम एस इंटर कॉलेज के प्राचार्य सैयद अली पंजतन, शिक्षक आशुतोष रंजन को दिया है। वहीं बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया कौशर अली, सरपंच मुस्ताक अहमद,जल्फीकार अली, मुमताज अहमद, अधिवक्ता एकबाल अहमद , सभी रिस्तेदार सहित अन्य थे
यह भी पढ़े
शराब के धंधेबाज गिरफ्तार, गया जेल
भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान
शांति समिति के बैठक थाना परिसर में आयोजित