सिधवलिया की खबरें : बकाया पैसे मांगने पर झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बरौली थाने क्षेत्र के बरौली चौबे टोला गाँव के एक व्यवसायी द्वारा बरौली के ही एक ब्यक्ति को दिए कर्ज के पैसे मांगने पर झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी देने एवं प्रतिदिन गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है । उक्त व्यवसायी द्वारा बरौली थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की माँग किया है ।
बताते चलें कि बरौली थाने के बरौली बाजार के व्यवसायी परमात्मा प्रसाद अपने ही स्टाफ बरौली के ही विकास कुमार मांझी को तीन साल पूरे विदेश जाने के लिए कर्ज के रूप में 75 हजार रु. दिए । तीन साल के बाद कर्ज के पैसे लौटाने के लिए परमात्मा प्रसाद ने विकास से कहा। परन्तु विकास मांझी द्वारा आते जाते व्यवसायी को प्रतिदिन गाली गलौज की जाती है, एवं उलटे 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है । विकास मांझी द्वारा रुपए नही देने पर बलात्कार एवं हरिजन एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है । इससे आतुर व्यवसायी ने बरौली थाने में आवेदन देकर करवाई करने एवं अपने जान की रक्षा करने की मांग किया है ।
सोने की चैन छिनने के आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के लोहिजरा गाँव मे छापेमारी कर एक मारपीट कर सोने की चैन छिनने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिजरा गाँव मे छापेमारी कर मारपीट कर सोने की चैन छिनने के आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाने की पुलिस के अनुसार अन्य चार मुख्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा
मनरेगा के तहत लगाए जा रहे है बृक्ष
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा के तहत बृक्ष लगाए जा रहे है। बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय सिधवलिया द्वारा मनरेगा के तहत सैकड़ो बृक्ष बरहिमा मठिया, सुपौली सहित दर्जनों सड़को के किनारे लगाए गए । मौके पर , आर एस,राजीव रंजन, समाज सेवी नेमुल्लाह अंसारी, सरोज गिरी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
बरहिमा मोड़ पर एक चौमिंग दुकानदार को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा मोड़ पर एक चौमिंग दुकानदार को बरहिमा के ही छः व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चला। परन्तु स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने गोपालगंज रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने के बरहिमा मोड़ पर मंगलवार की शाम बरहिमा के राजू साह चौमिंग की दुकान चला रहा था कि उसी के पट्टीदार रामानंद साह, संजय साह, सहित छः लोगो ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चलने के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान
बड़हरिया में नये बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने किया पदभार ग्रहण
सरपंच संघ ने मशरक बीडीओ को अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
हुसैनगंज अठघरवा मुहल्ले के जीशान अली ने बीपीएससी में 23 वां रैंक लाकर बना एसडीओ