दसवींं बोर्ड परीक्षा : संस्‍कृत विषय के पाठ तीन की करें तैयारी  

दसवींं बोर्ड परीक्षा : संस्‍कृत विषय के पाठ तीन की करें तैयारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

बोर्ड परीक्षा — 2022

विषय — संस्कृत (तृतीय पाठ- अलसकथा)

सृजनधारा की प्रस्तुति
********

सार-संग्रह
^^^^^^^^^^^^^
1.अलसकथा पाठन के लेखक/रचनाकार हैं– विद्यापति
2.अलसकथा पाठ किस ग्रंथ का अंशविशेष है– पुरुषपरीक्षा का।
3. मैथिली कवि के रूप में विख्यात हैं — कवि विद्यापति।
4.पुरुषपरीक्षा कथाग्रंथ के लेखक है– विद्यापति।
5.वीरेश्वर कहाँ का मंत्री था — मिथिला का।
6.नीतिकार आलस्य को मानते हैं– रिपु/शत्रु।
7.अलसशाला में लगे आग को देखकर कौन पलायन कर गये — धूर्त।
8.अलसशाला में क्यों आग लगाई गयी– आलसियों की परीक्षा लेने के लिए।
9.मिथिला का मंत्री कौन था — वीरेश्वर।
10.अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे– चार।
11. संसार में स्त्रियों का सच्चा रक्षक कौन है– पति।
12 संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक हैं– माता
13. संसार में आलसियों का सच्चा रक्षक कौन हैं– कारुणिक/दयालु
14.अलसकथा के कथाकार कौन हैं– कवि विद्यापति।
15.सबसे बडा शत्रु कौन हैं– आलस्य।
16.वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी– चार।
17.नीतिकारों द्वारा किसे शत्रु माना गया है– आलस्य को।

संकलन
डा० सुशील नारायण तिवारी
प्राचार्य
बी०डी०बी०उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया, सीवान

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान

बड़हरिया में नये बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने किया पदभार ग्रहण

सरपंच संघ ने मशरक बीडीओ को  अंगवस्‍त्र प्रदान कर किया सम्मानित

हुसैनगंज अठघरवा मुहल्ले के जीशान अली ने बीपीएससी में 23 वां रैंक लाकर बना एसडीओ

Leave a Reply

error: Content is protected !!