भगवान और शराब में कोई अंतर नही,मिलते हर जगह है दिखते नहीं

भगवान और शराब में कोई अंतर नही,मिलते हर जगह है दिखते नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

 

सरकार के शराब बंदी के बावजूद भी अमनौर बाजार से लेकर गांव गांव में खुले तौर पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है।यहा तक कि शराब कुटीर उधोग की तरह होम डिलीवरी सप्लाई हो रही है।लोगो की माने तो शराब

हवा की तरह हो गई है जो चलती है पर दिखती नही है उसी तरह शराब बिकती है लेकिन पुलिस को दिखती नही है।जिस कारण प्रत्येक दिन शराबियों द्वारा मारपीट उपद्रव करने का मामला थाना में आ रहे है।आम लोगो का कहना है आखिर शराब बिकती नही तो लोग पी कहा से रहे है।कहि न कही प्रशासन व शासन के कमजोरी या अनदेखी का यह नतीजा है।शराब बंदी होने के से बुद्धिजीवी लोग काफी खुशी थे।लेकिन यह धंधेबाज व प्रशासन के लिए कमाने का जरिया बन गया।पहले से अधिक बिकने की बात बताई जा रही है।बाजार हो या गांव के कचड़े वाला स्थल पर देखा जाय तो शराब के कई बोतल फेके मिलेंगे।

दो सप्ताह के अंदर कई शराबियों के कई मामले अमनौर थाना आया है।

दस जुलाई को परमानन्द छपरा के कृष्ना सिंह ने स्वयं पुलिस को सूचित कर शराब के नशे में मारपीट कर रहे पुत्र को पुलिस से शिकायत की।ग्यारह जुलाई को मुड़ा गांव के विजय ठाकुर ने शराब के नशे में उपद्रव कर रहे पुत्र के बिरुद्ध पुलिस से शिकायत की है।उन्नीस जुलाई को अट्ठारह जुलाई को गोसी अमनौर गांव के एक ब्यक्ति शराब के नशे में एक दिबयांग को बुरी तरह मारा, उन्नीस जुलाई को गोसा खाप गांव में दो शराबियों ने तीन लोगों में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।आखिर यह कैसी शराब बंदी है।

शराब बंदी के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिंह का कहना है कि सरकार के शराब बंदी बुरी तरह फेल है।चारो तरफ धड़ल्ले से शराब बिकने की बस सुनी जा रही है।कहि न कही पुलिस प्रशासन के लापरवाही का यह नतीजा है।

राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने कहा कि सरकार के शराब बंदी जमीन स्तर पर बुरी तरह फेल बताया,पुलिस प्रशासन के कमजोर होने का नतीजा बताया।

भाकपा माले के नेता बिजेंद्र मिश्रा ने कहा कि शराब माफियाओ से ही अब सरकार चल रही है।शराब बंदी के आर में पुलिस अधिक गरीब असहायों को जेल भेज रही है,जबकि बड़े बड़े लोगो बेफिक्र होकर पी रहे है,बेच रहे है,एक बच्चा बच्चा से पूछिए शराब कहा बिकता है,बताएगा, लोग पुलिस प्रसाशन से भी शराब धंधेवाज के बिरुद्ध बोलने में डरते है।

थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पत्रकार के फोन नही उठाते इस लिए उनका पक्ष नही लिख पाया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में नये बीडीओ अशोक कुमार ने किया योगदान

  सड़क दुघर्टना में घायल युवक की  ईलाज के दौरान मौत

कोरोना काल के बाद मशरक सीएचसी में दो महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

पति की दूसरी शादी का पता चलते ही पहली पत्नी ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा

Leave a Reply

error: Content is protected !!