भगवानपुर हाट की खबरें ः बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष ने किया भ्रमण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार):
बुधवार को बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष दलबल के साथ
क्षेत्र के उन सभी मस्जिदों तथा उसके आसपास के इलाकों का सघन रुपए भ्रमण किया ।उन्होंने
आशा ब्यक्त किया की बकरीद पूरे क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति पूर्वक सम्पन्न हो
जाएगा । थानाध्यक्ष ने कहा कि चुकी बकरीद का नमाज घरों में ही अदा करने का निर्देश वरीय
अधिकारियों का है । ऐसा माना जाता है कि समाज काफी सजग है । इसलिए कोरोना को देखते
हुए घरों में ही नमाज अदा करेंगे । इस दौरान उन्होंने बड़का गाँ व , साघर सुल्तानपुर , सरसैया ,
ब्रह्मस्थान , महमदपुर , बल्हा अलिमर्दानपुर तथा बहादुरपुर का जायजा लिया ।
सहायक अभियंता के पद पर चयनित छात्र को जिला पार्षद सहित कई संगठनों ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार):
ब्रह्मस्थान गांव के टेलर मास्टर असलम अंसारी के पुत्र वाहिद अंसारी ने बिहार संघ लोक सेवा आयोग(असैनिक)में 41 वां रैंक हासिल कर सहायक अभियंता के पद हाल में चयनित हुआ। ।सहायक अभियंता के लिए चयनित होने पर मंगलवार को जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू ने उनके घर पहुच इन्हें बुके व मिठाई देकर सम्मनित किया।वही कौमी इतेहाद मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौलाना मजहर उल कादरी ने भी सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक अभियंता पद पर चयनित वाहिद अंसारी ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तय कर पढ़ाई करना चाहिए । छात्र जीवन ही एक ऐसा जीवन है कि हर छात्र अपना भविष्य खुद बनाने का रास्ता तय करता है । कुछ बनने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है । परिश्रम से कोई भी मंजिल मिलता है ।उन्होंने ने बताया आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा पास करना लक्ष्य है। इस मौके पर उप मुखिया सुरेंद्र चौरसिया, लड्डू पंडित,नसरुद्दीन अंसारी मुजीब अंसारी मौलाना महमूद आलम मोहम्मद नूरैन आलमगीर अंसारी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में नये बीडीओ अशोक कुमार ने किया योगदान
सड़क दुघर्टना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत
कोरोना काल के बाद मशरक सीएचसी में दो महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
पति की दूसरी शादी का पता चलते ही पहली पत्नी ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा