असामाजिक तत्व के भय से पीड़ित परिवार अस्पताल से नही जा रहे घर
मारपीट की घटना के 24 घण्टा बाद भी आरोपियों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नही हुई
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसाखाप के अमृता देवी,उमेश गिरी,वृद्धा चिंता कुँअर शराबियों के द्वारा लाठी डांटे रड से मारपीट कर घायल कर दिए गये उन लोगों के डर से अस्पताल से घर नहीं जा रहे है।घटना बीते दिन सोमबार की है।कुछ असामाजिक तत्वों ने दो महिला समेत एक पुरुष के साथ जमकर मारा, पीड़ित पुलिस के शरण आया,इसके बाद सभी सामुदायिक अस्पताल उपचार कराने आये लेकिन अस्पताल से घर नही जा रहे है।दो दिनों से अस्पताल में पड़े हुए है।इनका कहना है कि शराबियों के बिरुद्ध पुलिस को आवेदन दिया ,है जिससे सभी बौखलाकर जान से मारने पर उतारू है।लेकिन पुलिस हमलोगों के लिए कुछ नही कर रही है,यहा तक कि अस्पताल में देखने तक नही आया।हमलोग उनलोगों के भय से अस्पताल छोर कर नही जा रहे है।कई बार थाना गया पुलिस डांट फटकार कर भगा देने का आरोप लगा रहे है।वही अस्पताल कर्मी का कहना है कि दो दिनों से सभी अस्पताल में है।हमलोग खाना खिला रहे है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में नये बीडीओ अशोक कुमार ने किया योगदान
सड़क दुघर्टना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत
कोरोना काल के बाद मशरक सीएचसी में दो महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
पति की दूसरी शादी का पता चलते ही पहली पत्नी ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा