*काशी विद्यापीठ ब्लॉक वाराणसी से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रेनू पटेल और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / ज़िले सभी 8 विकास खण्डों पर मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी क्रम में काशी विद्यापीठ ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रेनू पटेल ने शपथ ली। उन्हें पीसी मनरेगा करुणाकर ने शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखाई दिया वहीँ कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। इस मौके पर शपथ के बाद नवनिर्वाचित रेनू पटेल ने कहा कि ब्लॉक का चौमुखी विकास करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के चौमुखी विकास कार्यों से महिला शक्ति को जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा क्षेत्रवासियों से उन्होंने अपील की कि वो क्षेत्र के विकास के लिए सत् प्रयत्नशील रहे हैं और जो भी समस्या सामने आ रही हैं उसे ब्लॉक से साझा करें। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के जवाब में ब्लॉक प्रमुख रेनू पटेल ने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण को रोकने की बात कह रहे हैं। उसी राह पर चलकर क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य किये जाएंगे। इस दौरान मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आज यहाँ शपथ ग्रहण है। सभी ने क्षेत्र के विकास को लेकर शपथ ली ही और आज से ही विकास कार्य शुरू होगा। भाजपा ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है क्योंकि बनारस के 8 में से 4 सीटों पर महिलाओं की भागीदारी है और वो निर्वाचित भी हुई हैं।इस पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किये गए थे। सुरक्षा की कमान एडीसीपी वरुणा जोन विनय कुमार सिंह, एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी, एसीपी सुरक्षा रत्नेश सिंह, मडुवाडीह प्रभारी निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, लंका थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मोहित यादव, चितईपुर एसओ रमेश कुमार, 75 महिला व 175 पुरुष जवानों के साथ मुस्तैदी से संभाल रहे थे।